
LSG बनाम DC: टॉस जीतकर लखनऊ की पहले गेंदबाजी, टीम में हुए ये बदलाव
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 15वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सामने लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) की टीम है।
लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
लखनऊ ने मनीष पांडे की जगह कृष्णप्पा गौतम को मौका दिया है जबकि दिल्ली ने आज डेविड वार्नर, एनरिक नॉर्खिया और सरफराज खान को शामिल किया है।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और एनरिक नॉर्खिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, दीपक हूडा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई और अवेश खान।
आंकड़े
डीवाई पाटिल स्टेडियम के आंकड़े
डीवाई पाटिल स्टेडियम में अब तक 21 IPL मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने नौ और स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने 12 मैच जीते हैं। इस सीजन अब तक यहां चार मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें दो बार पहले खेलने वाली जबकि दो ही बार दूसरी पारी वाली टीम जीती है।
इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड रॉबिन उथप्पा (226) के नाम है।
रिकार्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
डेविड वार्नर ने अब तक 5,449 रन बनाए हैं और वह लीग में 5,500 रनों के आंकड़े को छूने वाले सिर्फ पांचवे बल्लेबाज बन सकते हैं।
वार्नर ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए अब तक 1,456 रन बनाए हैं और वह अपनी मौजूदा टीम से 1500 रन बनाने वाले पांचवे खिलाड़ी बन सकते हैं।
पृथ्वी शॉ ने अब तक दिल्ली से खेलते हुए 47 छक्के लगा लिए हैं और वह अपने 50 छक्के पूरे कर सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
वार्नर IPL इतिहास के सबसे सफल विदेशी खिलाड़ी बने हुए हैं। उन्होंने लीग में अब तक 50 अर्धशतक लगाए हैं और वह IPL में सर्वाधिक अर्धशतक वाले बल्लेबाज हैं। उनके बाद इस सूची में शिखर धवन (44) हैं।