
LSG बनाम CSK: टॉस जीतकर लखनऊ की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सातवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के सामने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम है।
दोनों ही टीमों ने अपना-अपना पहला मुकाबला गंवाया है और वे जीत के रास्ते पर वापसी की कोशिश करेंगी।
बेब्रोन स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले ने लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई और आवेश खान।
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी, शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी और तुषार देशपांडे।
आंकड़े
ब्रेबोर्न स्टेडियम से जुड़े कुछ अहम आंकड़े
ब्रेबोर्न स्टेडियम में IPL के 12 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से नौ मुकाबले मुंबई इंडियंस ने यहां खेले हैं। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने छह और स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने भी छह मैच जीते हैं।
यहां पहली पारी का उच्चतम स्कोर 212 और दूसरी पारी का 181 रहा है। इस सीजन खेले गए पहले मुकाबले में इस मैदान पर 178 का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया गया था।
रिकार्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
अम्बाती रायुडू ने अपने IPL करियर में 29.34 की औसत से 3,931 रन बनाए हैं। वह लीग में 4,000 रन बनाने वाले 12वें बल्लेबाज बन सकते हैं।
CSK के अनुभवी गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने अब तक IPL के 151 मैचों में 170 विकेट लिए हैं और फिलहाल लसिथ मलिंगा (170) के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं। वह मलिंगा को पीछे छोड़कर सबसे आगे निकल सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इस सीजन में बेब्रोन स्टेडियम में कुल 14 मैच खेले जाने हैं और लखनऊ और चेन्नई के बीच IPL 2022 में इस मैदान पर पहला मैच खेला जा रहा है।