Page Loader
LSG बनाम CSK: उथप्पा के अर्धशतक की मदद से चेन्नई ने बनाए 210 रन
तस्वीर- Twitter/@IPL

LSG बनाम CSK: उथप्पा के अर्धशतक की मदद से चेन्नई ने बनाए 210 रन

Mar 31, 2022
09:24 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सातवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले खेलते हुए रॉबिन उथप्पा के अर्धशतक (50) की मदद से 210/7 का स्कोर बनाया है। वहीं शिवम दूबे अर्धशतक बनाने से चूक गए और उन्होंने 49 रनों का योगदान दिया। LSG से रवि बिश्नोई, आवेश खान और एंड्रयू टाय ने दो-दो विकेट लिए। CSK की पारी पर एक नजर डालते हैं।

पॉवरप्ले

चेन्नई ने उठाया पॉवरप्ले का फायदा

टॉस हारकर पहले खेलते हुए CSK ने रुतुराज गायकवाड़ का विकेट 28 के स्कोर पर गंवा दिया। वह सिर्फ एक रन बनाकर तीसरे ओवर में रन आउट हो गए। हालांकि, शुरुआती झटके के बाद अनुभवी रॉबिन उथप्पा ने उम्दा बल्लेबाजी की और पॉवरप्ले में तेजी से रन बटोरे। दूसरे छोर से मोईन अली ने भी अच्छा साथ निभाया। पॉवरप्ले के बाद CSK का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 73 रन रहा।

उथप्पा

उथप्पा ने लगाया 26वां अर्धशतक

उथप्पा आज रंग में नजर आए और उन्होंने अपने IPL करियर का 26वां अर्धशतक सिर्फ 25 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने लखनऊ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ आकर्षक शॉट लगाए। क्रीज पर जम चुके उथप्पा 27 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवि बिश्नोई ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस बीच उन्होंने अपने IPL करियर में 4,800 रन पूरे किए हैं।

शिवम दूबे

अर्धशतक से चूके शिवम दूबे

नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आए शिवम दूबे ने अच्छी शुरुआत का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने 30 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 49 रन बनाए। आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे दूबे पारी के 19वें ओवर में आवेश खान की गेंद पर 189 के स्कोर पर आउट हुए। मोईन अली ने 35 जबकि रायुडू ने 27 रनों का योगदान दिया।

गेंदबाजी

बिश्नोई ने किया प्रभावित

लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने प्रभावित किया और अपने चार ओवरों में 24 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने उथप्पा और अम्बाती रायुडू को पवेलियन भेजा। तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने चार ओवरों में बिना विकेट लिए 49 रन दिए। आवेश खान ने अपने चार ओवरों में 38 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। एंड्रयू टाय के हिस्से में दो विकेट (2/41) आए। दीपक हूडा और क्रुणाल पांड्या कोई विकेट हासिल नहीं कर सके।