Page Loader
LSG बनाम CSK: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
रविंद्र जडेजा और केएल राहुल

LSG बनाम CSK: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
Mar 30, 2022
03:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सातवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की भिड़ंत होगी। दोनों ही टीमों ने अपना पहला मुकाबला गंवाया है और वे जीत के रास्ते पर वापसी की कोशिश करेंगी। CSK ने चार दिन के ब्रेक का अच्छा इस्तेमाल किया होगा, लेकिन LSG दो दिन के ब्रेक के बाद ही मैदान पर उतरेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

LSG

लखनऊ कर सकती है एक बदलाव

लखनऊ ने पहले मुकाबले में भले ही हार झेली है, लेकिन उनका प्रदर्शन इतना खराब नहीं रहा था। ब्रेबोर्न की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलते देखा गया है तो लखनऊ स्पिन गेंदबाजी को मजबूत करना चाहेगी। पिछले मैच में पार्ट-टाइमर दीपक हूडा से एक अतिरिक्त ओवर निकलवाने के चक्कर में केएल राहुल के हाथ से मैच निकल गया था। संभावित एकादश: राहुल (कप्तान), डिकॉक (विकेटकीपर), लुईस, पाण्डेय, हूडा, बदोनी, पंड्या, गौतम, चमीरा, आवेश और बिश्नोई।

CSK

CSK की टीम में होगी मोईन अली की वापसी

CSK अपनी प्लेइंग इलेवन से अधिक छेड़छाड़ नहीं करती है, लेकिन उन्हें एक बदलाव जरूर करना होगा। पहला मैच मिस करने वाले ऑलराउंडर मोईन अली की प्लेइंग इलेवन में एंट्री तय है। मोईन को लाने के लिए डेवोन कोन्वे को बाहर बैठाया जा सकता है और रुतुराज गायकवाड़ के साथ रॉबिन उथप्पा पारी की शुरुआत कर सकते हैं। संभावित एकादश: गायकवाड़, उथप्पा, मोईन, रायुडु, दुबे, धोनी (विकेटकीपर), जडेजा (कप्तान), ब्रावो, सैंटनर, देशपांडे और मिल्ने।

आंकड़े

ब्रेबोर्न स्टेडियम से जुड़े कुछ अहम आंकड़े

ब्रेबोर्न स्टेडियम में IPL के 12 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से नौ मुकाबले मुंबई इंडियंस ने यहां खेले हैं। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने छह और स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने भी छह मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का उच्चतम स्कोर 212 और दूसरी पारी का 181 रहा है। इस सीजन खेले गए पहले मुकाबले में इस मैदान पर 178 का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया गया था।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: एमएस धोनी, क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल (उप-कप्तान) बल्लेबाज: रॉबिन उथप्पा, दीपक हूडा और रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान)। ऑलराउंडर्स: मोईन अली और आयुष बदोनी। गेंदबाज: ड्वेन ब्रावो, दुश्मंता चमीरा और आवेश खान। यह मुकाबला गुरुवार (31 मार्च) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।