LSG बनाम RR: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 63वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) का आमना-सामना होगा। लखनऊ प्ले-ऑफ के एकदम करीब है और एक जीत से ही वे प्ले-ऑफ में पहुंच जाएंगे। दूसरी ओर राजस्थान भी प्ले-ऑफ में पहुंचने की दावेदार है, लेकिन उसके लिए उन्हें यह मुकाबला जीतना होगा। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
लगातार चार जीत के बाद लखनऊ ने अपना पिछला मुकाबला गंवाया था। इस मैच में टीम की बल्लेबाजी ने काफी ज्यादा निराश किया था। हालांकि, इसके बावजूद लखनऊ अधिक बदलाव नहीं करना चाहेगी। पिछले मैच में करन शर्मा का डेब्यू कराया गया था और उन्हें एक और मौका दिया जा सकता है। संभावित एकादश: डिकॉक (विकेटकीपर), राहुल (कप्तान), हूडा, क्रुणाल, बदोनी, स्टोइनिस, होल्डर, करन, चमीरा, आवेश और मोहसिन।
राजस्थान ने अपना पिछला मुकाबला गंवाया था और इस मैच में उनकी गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही थी। हालांकि, इस सीजन राजस्थान ने अपनी टीम में अधिक बदलाव नहीं किए हैं। शिमरोन हेटमायर ने पिछला मैच मिस किया था और इस मैच के लिए भी वह संदिग्ध हैं। राजस्थान बिना किसी बदलाव के मैदान में उतर सकती है। संभावित एकादश: जायसवाल, बटलर, सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), पडिक्कल, वान डर डूसेन, पराग, अश्विन, बोल्ट, कृष्णा, चहल और सेन।
इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले से प्ले-ऑफ की रेस में काफी हलचल देखने को मिलेगी। यदि लखनऊ ने जीत दर्ज की तो वे प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेंगे। इसके बाद अंतिम दो स्थान के लिए पांच टीमों के बीच भिड़ंत होगी। फिलहाल लखनऊ के पास 20 और राजस्थान के पास 18 प्वाइंट तक जाने का मौका है। दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद 16-16 प्वाइंट तक जा सकते हैं।
विकेटकीपर्स: जोस बटलर (कप्तान), संजू सैमसन और केएल राहुल। बल्लेबाज: दीपक हूडा, यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल। ऑलराउंडर्स: जेसन होल्डर और क्रुणाल पंड्या। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, आवेश खान और मोहसिन खान। यह मुकाबला रविवार (15 मई) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।