LSG बनाम RCB: टॉस जीतकर लखनऊ की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 31वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमें सीजन की पांचवीं जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में LSG के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, मनीष पांडे, दुश्मंता चमीरा, रवि बिश्नोई और अवेश खान। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, वनिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभु देसाई, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल।
डीवाई पाटिल स्टेडियम के आंकड़े
डीवाई पाटिल स्टेडियम में अब तक 25 IPL मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 10 और स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने 15 मैच जीते हैं। इस सीजन खेले नौ में से पांच मैच स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं। इस सीजन इस मैदान में खूब रन बने हैं और साथ ही गेंदबाजों को भी दूसरी पारी में थोड़ी मदद मिली है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
RCB के खिलाफ राहुल ने लगभग 84 की शानदार औसत से रन बनाए हैं। Cricketpedia के मुताबिक राहुल इस टीम के खिलाफ 11 मैचों में 501 रन बना चुके हैं। इस दौरान राहुल ने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं।
स्टोइनिस और हूडा पूरे सकते हैं अपने-अपने 1,000 रन
LSG के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने 58 IPL मैचों में 962 रन बनाए हैं। वह इस मुकाबले में अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं। यदि वह 38 रन बना लेते हैं तो लीग में 1,000 रन बनाने वाले 13वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज होंगे। दीपक हूडा भी अब तक 67 पारियों में 955 रन बना चुके हैं। पांच अर्धशतक लगा चुके हूडा भी लीग में अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं।