Page Loader
LSG बनाम RCB, एलिमिनेटर: टॉस जीतकर लखनऊ ने चुनी गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली और केएल राहुल (तस्वीर: ट्विटर/@LucknowIPL)

LSG बनाम RCB, एलिमिनेटर: टॉस जीतकर लखनऊ ने चुनी गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन

May 25, 2022
08:11 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें आमने-सामने हैं। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में LSG ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। अपने पहले खिताब की तलाश में RCB ने लगातार तीसरे साल प्ले-ऑफ में जगह बनाई है। दूसरी तरफ LSG पहली बार लीग में शिरकत कर रही है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।

टीमें

ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, मोहसिन खान, आवेश खान, दुष्मंथा चमीरा और रवि बिश्नोई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज।

IPL 2022

ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन

केएल राहुल की कप्तानी में LSG ने 14 में से नौ मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहते हुए प्ले-ऑफ में प्रवेश किया है। दूसरी तरफ फाफ डु प्लेसिस की अगुआई में RCB ने ग्रुप स्टेज के आठ मैच जीते और चौथे पायदान पर रहते हुए नॉकआउट दौर के लिए जगह बनाई। दोनों टीमें मौजूदा सीजन में सिर्फ एक बार आपस में भिड़ी हैं, जिसमें RCB ने 18 रनों से जीत दर्ज की थी।

रिकॉर्ड्स

मैच में राहुल बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

केएल राहुल ने अब तक 113 मैचों में 3,810 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में शेन वॉटसन (3,874) को पीछे छोड़ सकते हैं। राहुल ने मौजूदा सीजन में अब तक 14 मैचों में 537 रन बना लिए हैं। राहुल के पास लगातार तीसरे सीजन में 600 रनों के आंकड़े को पार करने का मौका होगा। पिछले दो सीजन में उन्होंने क्रमशः 626 और 670 रन बनाए थे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

विराट कोहली ने अब तक IPL प्ले-ऑफ में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। उन्हों प्ले-ऑफ में 12 मैच खेले हैं, जिसमें 27.60 की साधारण औसत से 276 रन बनाए हैं। इस बीच वह सिर्फ दो अर्धशतक लगा सके हैं।