Page Loader
LSG बनाम RCB: IPL में दूसरी बार 96 के स्कोर पर आउट हुए फाफ डु प्लेसी
तस्वीर- Twitter/IPL

LSG बनाम RCB: IPL में दूसरी बार 96 के स्कोर पर आउट हुए फाफ डु प्लेसी

लेखन Neeraj Pandey
Apr 19, 2022
09:24 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसी 96 के स्कोर पर आउट हुए हैं। डु प्लेसी दूसरी बार लीग में 96 के स्कोर पर आउट हुए हैं। उन्होंने एक बार फिर पहला शतक लगाने का मौका गंवा दिया है। डु प्लेसी ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन पारी के आखिरी ओवर में कैच आउट हुए।

ट्विटर पोस्ट

शतक से चूके डु प्लेसी

शतक

इस सीजन शतक से चूकने वाले चौथे बल्लेबाज बने डु प्लेसी

डु प्लेसी इस सीजन शतक से चूकने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल भी 96 के स्कोर पर आउट हो चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे 95 और गुजरात के डेविड मिलर 94 के स्कोर पर नाबाद रहे हैं। इस सीजन अब तक तीन शतक लग चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने दो शतक लगाए हैं तो वहीं लखनऊ के कप्तान केएल राहुल भी शतक लगा चुके हैं।

बल्लेबाजी

ऐसी रही डु प्लेसी की पारी

पहले ओवर में ही दो विकेट गिर जाने के कारण डु प्लेसी ने काफी धीमी शुरुआत की थी और 13वें ओवर की समाप्ति तक 36 गेंदों में 42 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद उन्होंने गियर बदलना शुरु किया और अगली 28 गेंदों में 54 रन बना डाले। डु प्लेसी ने अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने शाहबाज अहमद (26) के साथ पांचवें विकेट के लिए 70 रनों की अहम साझेदारी की थी।

अंतिम सात ओवर

अंतिम सात ओवर्स में RCB ने बनाए 74 रन

13वें ओवर की समाप्ति तक RCB ने 107/4 का स्कोर बनाया था। अंतिम सात ओवर्स में टीम ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बटोर लिए। डु प्लेसी ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की थी। इस साझेदारी में कार्तिक ने केवल 13 रनों का ही योगदान दिया था। कार्तिक ने आठ गेंदों की पारी में एक छक्का लगाया था।