LSG बनाम MI: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 37वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें आमने-सामने होंगी। LSG ने अब तक सात में से चार मैच जीत लिए हैं और फिलहाल अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। दूसरी तरफ पहली जीत की तलाश में MI ने अब तक खेले सातों मैच में शिकस्त झेली है और अंतिम 10वें स्थान पर है। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
बिना बदलाव के उतर सकती है मुंबई
कप्तान रोहित शर्मा अब तक लय हासिल नहीं कर सके हैं। मध्यक्रम में सूर्यकुमार और तिलक वर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में हार के बावजूद MI के गेंदबाजों ने उम्दा गेंदबाजी की थी। डेनियल सैम्स ने चार विकेट झटके थे जबकि युवा ऋतिक शौकीन भी किफायती रहे थे। टीम बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), किशन (विकेटकीपर), ब्रेविस, सूर्यकुमार, तिलक, पोलार्ड, सैम्स, ऋतिक, मेरेडिथ, उनादकट और बुमराह।
IPL 2022 में दूसरी बार भिड़ेंगी दोनों टीमें
IPL 2022 में दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला है। पहले मुकाबले में LSG ने MI को 18 रनों से हराया था। उस मैच में केएल राहुल ने शतक लगाया था।
ऐसी हो सकती है लखनऊ की प्लेइंग इलेवन
LSG को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ हार मिली थी। LSG से अनुभवी मनीष पांडे ने अब तक पांच में से सिर्फ एक पारी में 30 से अधिक रनों का स्कोर किया है। उनकी जगह पर कृष्णप्पा गौतम को मौका मिल सकता है, जो ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। संभावित एकादश: राहुल (कप्तान), डिकॉक (विकेटकीपर), स्टोइनिस, हूडा, बडोनी, क्रुणाल, गौतम, होल्डर, चमीरा, आवेश और बिश्नोई।
वानखेड़े स्टेडियम के कुछ अहम आंकड़े
वानखेड़े में सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड RCB के नाम है। IPL 2015 में RCB ने MI के खिलाफ 235/1 का स्कोर बनाया था। इस मैदान में सबसे कम टीम स्कोर का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स (67/10 बनाम MI) के नाम दर्ज है। वानखेड़े में LSG से केएल राहुल ने नौ मैचों में लगभग 50 की औसत से 399 रन बनाए हैं। MI से रोहित शर्मा ने इस मैदान में 1,733 रन बनाए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: केएल राहुल (कप्तान) और क्विंटन डिकॉक। बल्लेबाज: तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और डेवाल्ड ब्रेविस। ऑलराउंडर्स: जेसन होल्डर (उप-कप्तान), क्रुणाल पंड्या और मार्कस स्टोइनिस। गेंदबाज: रवि बिश्नोई, दुष्मंता चमीरा और जसप्रीत बुमराह। यह मुकाबला रविवार (24 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात में 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।