LSG बनाम KKR: कोलकाता ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का निर्णय, आवेश खान की वापसी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 53वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें आमने-सामने हैं। KKR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
KKR से उमेश यादव मैच फिट नहीं है और आज का मैच नहीं खेलेंगे। उनके स्थान पर हर्षित राणा को मौका मिला है। LSG में आवेश खान की वापसी हुई है।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान और मोहसिन खान
कोलकाता नाइट राइडर्स: आरोन फिंच, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, शिवम मावी और हर्षित राणा।
आंकड़े
MCA स्टेडियम से जुड़े कुछ अहम तथ्य
पुणे का MCA स्टेडियम अब तक 48 IPL मैच आयोजित कर चुका है। इस स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों नें 25 बार तो, वहीं स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने 23 बार जीत हासिल की है।
यदि इस सीजन की बात करें तो अब तक यहां खेले गए 10 में से सात मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने और तीन मैच, स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इस सीजन में MCA स्टेडियम में सर्वाधिक टीम स्कोर राजस्थान रॉयल्स (210/6 बनाम SRH) ने बनाया है। दूसरी तरफ सबसे कम टीम स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (115 बनाम RR) ने दर्ज किया है।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
IPL 2022 में केएल राहुल ने अब तक 56.37 की औसत से 451 रन बना लिए हैं। वह 49 रन और बनाते ही अपने 500 रन पूरे कर लेंगे। राहुल लगातार पांचवे सीजन में ये आंकड़ा छू लेंगे।
श्रेयस अय्यर (2,699) के पास रनों के मामले में युवराज सिंह (2,750) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
सुनील नरेन ने अब तक 150 विकेट लिए हैं और वह विकेटों के मामले में हरभजन सिंह (150) को पीछे छोड़ सकते हैं।