KKR बनाम LSG: हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हुई कोलकाता, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 66वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को दो रनों से हराते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने क्विंटन डिकॉक (140*) की बदौलत बिना विकेट खोए 210 रन बनाए थे। जवाब में कोलकाता की टीम ने 208/8 का स्कोर बनाया।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह लखनऊ को मिली जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के लिए डिकॉक ने 70 गेंदों में नाबाद 140 रनों की पारी खेली थी और दूसरे छोर से केएल राहुल ने 51 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए।
स्कोर का पीछा करते हुए कोलकाता ने नौ रनों के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिया था। श्रेयस अय्यर (50) ने पारी को संभाला। अंत में रिंकु सिंह (15 गेंद 40 रन) ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सके।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
200 रनों से अधिक का स्कोर बनाने के बावजूद लखनऊ को दो रनों से जीत मिली है। यह लीग इतिहास में 200 से अधिक का स्कोर बनाने वाली टीम के लिए सबसे छोटी जीत है।
साझेदारी
डिकॉक और राहुल ने की लीग की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
डिकॉक ने केएल राहुल (68*) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 210 रनों की अविजित साझेदारी की जो IPL इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी हो गई है। IPL इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी टीम ने पूरे 20 ओवर खेलने के बावजूद कोई विकेट नहीं गंवाया है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड जॉनी बेयरेस्टो और डेविड वॉर्नर के नाम था जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 2019 में 185 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी।
छक्के
लीग में 100 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले पहले विदेशी विकेटकीपर बने डिकॉक
10 छक्के लगाने के साथ ही डिकॉक ने लीग में अपने 100 छक्के भी पूरे किए हैं। वह लीग में कुल मिलाकर 105 छक्के लगा चुके हैं और लीग में 100 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले पहले विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने लीग में 92 छक्के लगाए हैं और लीग के दूसरे सर्वाधिक छक्के लगाने वाले विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इस मैच के दौरान सीजन में 17वीं बार 200 या उससे अधिक रनों का स्कोर बना जो एक सीजन में सबसे अधिक बार 200 या उससे अधिक रनों का स्कोर हो गया है।