Page Loader
KKR बनाम MI: टॉस जीतकर कोलकाता की पहले गेंदबाजी, टीम में हुए ये बदलाव

KKR बनाम MI: टॉस जीतकर कोलकाता की पहले गेंदबाजी, टीम में हुए ये बदलाव

Apr 06, 2022
07:07 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 14वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने हैं। KKR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। KKR ने टिम साउथी की जगह आज पैट कमिंस को शामिल किया है। दूसरी तरफ MI से सूर्यकुमार यादव और डेवाल्ड ब्रेविस खेलेंगे। बता दें ब्रेविस अपना IPL डेब्यू कर रहे हैं। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसिख सलाम और वरुण चक्रवर्ती। मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स और बासिल थम्पी।

हेड-टू-हेड

मुंबई ने जीते हैं ज्यादा मैच

कोलकाता और मुंबई के बीच खेले गए मैचों में अब तक मुंबई ने एकतरफा बढ़त बनाई हुई है। दोनों टीमों के बीच हुए 29 में से 22 मैच मुंबई ने जीते हैं तो वहीं कोलकाता को केवल सात मैचों में जीत मिली है। रोहित शर्मा ने कोलकाता के खिलाफ 29 मैचों में सबसे अधिक 1,015 रन बनाए हैं। कोलकाता की वर्तमान टीम से रहाणे ने मुंबई के खिलाफ सबसे अधिक 593 रन बनाए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

cricketpedia के अनुसार रोहित शर्मा ने KKR के खिलाफ 1,000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उनके बाद इस सूची में डेविड वार्नर हैं, जिन्होंने 43.57 की औसत से 915 रन बनाए हैं।

रिकार्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

रोहित शर्मा ने अब तक लीग में 495 चौके लगा लिए हैं और वह अपने 500 चौके पूरे कर सकते हैं। श्रेयस अय्यर ने अब तक 2,434 रन बनाए हैं और वह IPL में अपने 2500 रन पूरे कर सकते हैं। अय्यर ये आंकड़ा छूने वाले 27वें बल्लेबाज बन सकते हैं। KKR के सुनील नरेन ने अब तक 145 विकेट लिए हैं और विकेटों के मामले में रविचंद्रन अश्विन (146) और युजवेंद्र चहल (146) से आगे निकल सकते हैं।