Page Loader
KKR बनाम PBKS: कोलकाता को मिला 138 रनों का लक्ष्य, उमेश यादव ने लिए चार विकेट
तस्वीर- Twitter/IPL

KKR बनाम PBKS: कोलकाता को मिला 138 रनों का लक्ष्य, उमेश यादव ने लिए चार विकेट

लेखन Neeraj Pandey
Apr 01, 2022
09:12 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के आठवें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रनों का स्कोर खड़ा किया है। पंजाब के लिए भानुका राजपक्षे (31) ने सबसे अधिक रन बनाए। कोलकाता के लिए उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे अधिक चार विकेट लिए। आइए जानते हैं कैसी रही पंजाब की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।

पावरप्ले

पावरप्ले में पंजाब ने गंवाए थे तीन विकेट

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ओवर में ही उन्होंने कप्तान मयंक अग्रवाल का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए राजपक्षे ने धुंआधार शुरुआत की। राजपक्षे ने तीन चौके और तीन छक्कों की बदौलत नौ गेंदों में 31 रन बना डाले। हालांकि, चौथे ओवर में वह आउट हो गए। पंजाब ने पावरप्ले में तीन विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए थे।

वापसी

पावरप्ले के बाद कोलकाता ने की शानदार वापसी

पहले छह ओवर में 62 रन देने के बाद कोलकाता के स्पिनर्स ने अपनी टीम की वापसी कराई। सातवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने तीन और आठवें ओवर में सुनील नरेन ने पांच रन खर्च किए। स्पिनर्स द्वारा बनाए जा रहे दबाव का फायदा उमेश ने लिया और नौवें ओवर में पंजाब को चौथा झटका लगा। 10वें ओवर में नरेन ने युवा राज अंगद बावा को फंसाया और पंजाब का स्कोर 85/5 हो गया था।

कगीसो रबाडा

रबाडा ने अंत में खेली अच्छी पारी

102 के स्कोर पर आठवां विकेट गिर जाने के बाद पंजाब के लिए कगीसो रबाडा और ओडिएन स्मिथ ने 22 गेंदों में 35 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को सम्मानजक स्कोर तक ले गए। रबाडा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की बदौलत 25 रन बनाए। स्मिथ का बल्ला अधिक नहीं चला और वह 12 गेंदों में नौ रन बनाकर नाबाद रहे।

गेंदबाजी

ऐसी रही कोलकाता की गेंदबाजी

KKR के लिए उमेश ने चार ओवर में एक मेडन सहित केवल 23 रन खर्च किए और चार विकेट चटकाए। टिम साउथी ने चार ओवर में 36 रन देकर दो विकेट लिए। चक्रवर्ती को कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने चार ओवर में केवल 14 रन खर्च किए। नरेन ने चार ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया। शिवम मावी को एक विकेट मिला, लेकिन उन्होंने दो ओवर में 39 रन लुटाए।