Page Loader
KKR बनाम DC: टॉस जीतकर कोलकाता की पहले गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
दिल्ली ने जीता है अब तक एक मैच (तस्वीर- Twitter/@KKRiders)

KKR बनाम DC: टॉस जीतकर कोलकाता की पहले गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन

Apr 10, 2022
03:06 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 19वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने हैं। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऋषभ पंत की अगुवाई में DC को अपने पिछले दो मैचों में हार मिली है। दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR ने अपने आखिरी दो मैच जीते हैं। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और खलील अहमद। कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसिख सलाम और वरुण चक्रवर्ती।

हेड-टू-हेड

KKR ने जीते हैं ज्यादा मैच

IPL में अब तक KKR ने DC के मुकाबले ज्यादा मैच जीते हैं। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 29 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 16 में KKR ने जीत हासिल की है। दूसरी तरफ DC सिर्फ 12 मैचों में ही जीत सकी है। इनके अलावा एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। वहीं पिछले सीजन में दोनों टीमें आपस में तीन बार भिड़ी, जिसमें KKR ने दो जबकि DC ने एक जीता।

रिकार्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

वार्नर ने अपने IPL करियर में 5,453 रन बनाए हैं। वह लीग में 5,500 रन पूरे करने वाले पांचवे बल्लेबाज बन सकते हैं। वार्नर ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए अब तक 1,460 रन बनाए हैं और वह अपनी मौजूदा टीम से 1,500 रन बनाने वाले पांचवे खिलाड़ी बन सकते हैं। पृथ्वी शॉ ने अब तक दिल्ली से खेलते हुए 49 छक्के लगा लिए हैं और वह अपने 50 छक्के पूरे कर सकते हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

KKR के स्टार गेंदबाज सुनील नरेन के खिलाफ पृथ्वी शॉ का स्ट्राइक रेट 167 है और डेविड वार्नर ने नरेन के खिलाफ 165 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। ऐसे में नरेन की इन दोनों बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी दिलचस्प रहने वाली है।