KKR बनाम RR: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की भिड़ंत होगी। राजस्थान ने नौ में से छह मैच जीते हैं तो वहीं कोलकाता को नौ में से छह मैचों में हार मिली है।
कोलकाता को प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस मुकाबले में जीत की सख्त जरूरत होगी।
आइए जानते हैं मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
KKR
कोलकाता करा सकती है कमिंस की वापसी
कोलकाता लगातार पांच मैच गंवा चुकी है और इस सीजन उनकी टीम में ही सबसे अधिक बदलाव देखने को मिले हैं। पिछले मैच में बाबा इंद्रजीत और हर्षित राणा का डेब्यू कराया गया था।
फिलहाल तो श्रेयस अय्यर के पास बदलाव करने के लिए अधिक विकल्प नहीं बचे हैं, लेकिन पैट कमिंस की वापसी देखने को मिल सकती है।
संभावित एकादश: वेंकटेश, राणा, श्रेयस (कप्तान), इंद्रजीत (विकेटकीपर), रसेल, रिंकू, नरेन, कमिंस, उमेश, साउथी और हर्षित।
RR
मिचेल को बाहर कर सकती है राजस्थान
राजस्थान को लगातार तीन जीत के बाद पिछले मैच में हार मिली थी और वे इससे अधिक चिंतित नहीं होंगे। डैरिल मिचेल ने लगातार दूसरे मैच में निराश किया है और उन्हें बाहर किया जा सकता है।
मिचेल की जगह पर जेम्स नीशाम या फिर ओबेद मैकॉय को मौका दिया जा सकता है।
संभावित एकादश: बटलर, पडिक्कल, सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), नीशाम, हेटमायर, पराग, अश्विन, बोल्ट, कृष्णा, चहल और सेन।
हेड-टू-हेड
ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन
राजस्थान और कोलकाता के बीच खेले गए मैचों में मामला लगभग बराबरी का रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 26 में से 13 मैच कोलकाता ने जीते हैं तो वहीं 12 में राजस्थान को जीत मिली है। एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है।
इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुई पहली भिड़ंत में राजस्थान ने बाजी मारी थी। उस मैच में जोस बटलर ने शतक लगाया था और युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक ली थी।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: जोस बटलर (कप्तान) और संजू सैमसन।
बल्लेबाज: देवदत्त पडिक्कल, नितीश राणा और श्रेयस अय्यर।
ऑलराउंडर्स: आंद्रे रसेल (उप-कप्तान), सुनील नरेन और रविचंद्रन अश्विन
गेंदबाज: कुलदीप सेन, उमेश यादव और युजवेंद्र चहल।
यह मुकाबला सोमवार (02 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।