KKR बनाम GT: टॉस जीतकर गुजरात की पहले बल्लेबाजी, हार्दिक की हुई वापसी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 35वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने है। GT ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। KKR की ओर से आज रिंकू सिंह, टिम साउथी खेल रहे हैं। दूसरी तरफ GT से हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है। वह पिछले मैच में चोट (निगल इंजरी) के कारण नहीं खेले थे। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल और मोहम्मद शमी। कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, टिम साउथी, शिवम मावी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
डीवाई पाटिल स्टेडियम के आंकड़े
डीवाई पाटिल स्टेडियम में अब तक 27 IPL मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 11 और स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने 16 मैच जीते हैं। इस सीजन खेले 11 में से छह मैच स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं। इस मैदान पर IPL में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड रॉबिन उथप्पा के नाम है। उन्होंने यहां 15 मैचों में 32.63 की औसत से 359 रन बनाए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
राशिद ने IPL में अब तक खेले 82 मैचों में 20.92 की औसत से 99 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट सात से कम (6.35) रहा है। वह लीग में 100 विकेट लेने वाले चौथे विदेशी गेंदबाज बन जाएंगे। मिलर ने अपने IPL करियर में 95 मैचों में 34.95 की औसत से 2,167 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में राहुल द्रविड़ (2,174) से आगे निकल सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रसेल ने भले ही बड़े-बड़े गेंदबाजों की पिटाई की हो लेकिन राशिद के सामने सफल नहीं हो सके हैं। cricketpedia के मुताबिक IPL में राशिद के खिलाफ रसेल ने 13 गेंदों में 10 रन बनाए हैं जबकि राशिद ने दो बार उनका विकेट लिया है।