KKR बनाम DC: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 19वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कठिन चुनौती रहने वाली है। ऋषभ पंत की अगुवाई में DC को अपने पिछले दो मैचों में हार मिली है और टीम जीत की राह पर वापस लौटना चाहेगी। दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR ने अपने आखिरी दो मैच जीते हैं। आइए जानते हैं इस मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी हो सकती है कोलकाता इलेवन
KKR ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को हराया था। पिछले मैच में पैट कमिंस ने बल्ले से कमाल किया था। दूसरी तरफ लगभग सभी गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन रहा था। अच्छा प्रदर्शन कर रही KKR ने अपने पिछले दो मैच जीते हैं और टीम अगले मैच में भी बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: रहाणे, वेंकटेश, श्रेयस (कप्तान), बिलिंग्स (विकेटकीपर), राणा, रसेल, नरेन, कमिंस, उमेश, रसिख और वरुण चक्रवर्ती।
बिना बदलाव के उतर सकती है दिल्ली
DC को अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। DC से पृथ्वी शॉ ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली थी। अच्छी शुरुआत के बावजूद DC बड़ा स्कोर हासिल नहीं कर सकी थी। कप्तान ऋषभ पंत भी पिछले मैच में बड़े शॉट लगाने के लिए जूझते दिखे थे। हार के बावजूद DC बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: पृथ्वी, वार्नर, पंत, रोवमैन सरफराज, ललित, अक्षर, शार्दुल, कुलदीप, मुस्ताफिजुर और एनरिक नॉर्खिया।
KKR ने जीते हैं ज्यादा मैच
IPL में अब तक KKR ने DC के मुकाबले ज्यादा मैच जीते हैं। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 29 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 16 में KKR ने जीत हासिल की है। दूसरी तरफ DC सिर्फ 12 मैचों में ही जीत सकी है। इनके अलावा एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। वहीं पिछले सीजन में दोनों टीमें आपस में तीन बार भिड़ी, जिसमें KKR ने दो जबकि DC ने एक जीता।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत (उपकप्तान)। बल्लेबाज: पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा और रोवमेन पॉवेल। ऑलराउंडर्स: पैट कमिंस और अक्षर पटेल। गेंदबाज: उमेश यादव, मुस्ताफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर और सुनील नरेन। यह मुकाबला रविवार (10 अप्रैल) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 03:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।