Page Loader
KKR बनाम SRH: आंद्रे रसेल के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर जीता कोलकाता, बने ये रिकॉर्ड्स
तस्वीर- Twitter/IPL

KKR बनाम SRH: आंद्रे रसेल के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर जीता कोलकाता, बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
May 14, 2022
11:18 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 61वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 54 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ कोलकाता अभी प्ले-ऑफ की रेस में बनी हुई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने आंद्रे रसेल (49*) की बदौलत 177/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में हैदराबाद की पूरी टीम 123/8 का स्कोर ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह मिली कोलकाता को जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 17 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था। सैम बिलिंग्स (34) और रसेल (49*) ने कोलकाता को 177 के स्कोर तक पहुंचाया था। हैदराबाद के लिए उमरान मलिक ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। स्कोर का पीछा करते हुए हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा (43) ने अच्छी पारी खेली, लेकिन रसेल ने तीन विकेट लेते हुए कोलकाता को जीत दिलाई।

आंद्रे रसेल

नाबाद 49 रनों की पारी खेलते हुए रसेल ने बनाए ये रिकॉर्ड्स

आंद्रे रसेल ने 28 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाते हुए KKR को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए थे। इस सीजन दूसरी बार रसेल हैदराबाद के खिलाफ 49 पर नाबाद रहे हैं। वह एक ही टीम के खिलाफ तीन बार 49 के स्कोर पर नाबाद रहने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। वह लीग में सातवीं बार 40 से 50 के बीच नाबाद रहे हैं।

2,000 रन

रसेल ने पूरे किए लीग में अपने 2,000 रन

इस धुंआधार पारी के दौरान रसेल ने लीग में अपने 2,000 रन भी पूरे किए हैं। उन्होंने 81 पारियों में 2,030 रन बना लिए हैं। गेंदों के मामले में वह सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। रसेल ने इस लीग में अब तक 80 से अधिक विकेट भी लिए हैं। वह 2,000 रन बनाने वाले और 80 या उससे अधिक विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं।

अंक तालिका

रोचक हुई प्ले-ऑफ की रेस

सीजन की छठी जीत हासिल करने वाली कोलकाता अंक तालिका में छठे स्थान पर आ गई है। फिलहाल तीन टीमों के पास 12-12 अंक हैं। सातवीं हार झेलने के साथ ही हैदराबाद की टीम आठवें स्थान पर चली गई है। प्ले-ऑफ की रेस अब काफी रोचक हो गई है क्योंकि फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के अलावा सात टीमों के पास प्ले-ऑफ में जाने का मौका है।