
KKR बनाम RR: लगातार 5 हार के बाद कोलकाता को मिली पहली जीत, बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात विकेट से हरा दिया है। लगातार पांच हार के बाद यह कोलकाता को मिलने वाली पहली जीत है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने संजू सैमसन (54) की बदौलत 152/5 का स्कोर खड़ा किया था जिसे कोलकता ने नितीश राणा (48*) की बदौलत हासिल कर लिया।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह कोलकाता ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने सात के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। सैमसन (54) ने एक छोर संभाले रखा और अंत में शिमरोन हेटमायर (27*) ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 150 के पार पहुंचाया था।
स्कोर का पीछा करते हुए कोलकाता ने 32 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। श्रेयस अय्यर (34) ने अच्छी पारी खेली। राणा (48*) और रिंकू सिंह (42*) ने कोलकाता को जीत दिलाई।
संजू सैमसन
सैमसन ने राजस्थान के लिए खेली 16वीं 50+ रनों की पारी
सात के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद राजस्थान के कप्तान सैमसन ने संभलकर बल्लेबाजी की और 49 गेंदों में 54 रन बनाए। सैमसन ने सात चौके और एक छक्का लगाते हुए राजस्थान के लिए 16वीं बार 50 से अधिक रनों की पारी खेली।
इसके साथ ही वह राजस्थान के लिए संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक बार 50 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
उमेश यादव ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा है और आज भी उन्होंने विपक्षी टीम को काफी जल्दी झटका दिया था। पावरप्ले में उमेश अब तक 53 विकेट ले चुके हैं और पावरप्ले में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
अंक तालिका
अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंचा कोलकाता
कोलकाता ने सीजन की चौथी जीत हासिल करने के साथ ही अंत तालिका में सातवां स्थान भी हासिल कर लिया है। राजस्थान को सीजन की चौथी हार मिली है, लेकिन वे अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं।
10 मैचों में 588 रनों के साथ जोस बटलर सीजन के सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 19 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।