DC बनाम RR: जोस बटलर ने लगाया सीजन का तीसरा शतक, बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स
राजस्थान रॉयल्स (RR) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ बटलर ने शतक लगा दिया है। यह इस सीजन में बटलर का तीसरा शतक है। वह एक सीजन में दो से अधिक शतक लगाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं। आइए जानते हैं कैसी रही है बटलर की पारी।
धीमी शुरुआत के बाद बटलर ने बदले अपने गियर
इस सीजन के ट्रेंड के हिसाब से बटलर ने आज भी धीमी शुरुआत की थी और पहली 14 गेंदों में केवल 11 रन ही बनाए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने धुंआधार बल्लेबाजी शुरु की थी। बटलर ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और तेज कर दी थी। अगली 21 गेंदों में 48 रन बनाने के साथ बटलर ने IPL में अपना चौथा शतक पूरा किया।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
IPL करियर का चौथा शतक लगाने के साथ ही बटलर लीग में संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने शतकों के मामले में डेविड वॉर्नर (4*) और शेन वॉटसन (4) की बराबरी की है।
एक सीजन में दूसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने बटलर
इस सीजन में यह बटलर का तीसरा शतक है और वह एक सीजन में दूसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। एक सीजन में सबसे अधिक शतक विराट कोहली ने बनाए हैं। कोहली ने 2016 में चार शतक लगाए थे। क्रिस गेल, हाशिम अमला, शेन वॉटसन और शिखर धवन ने एक सीजन में दो-दो शतक लगाए हैं और अब बटलर इन सबसे आगे निकल गए हैं।
इस सीजन 491 रन बना चुके हैं बटलर
बटलर ने 65 गेंदों में 116 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके और नौ छक्के शामिल रहे। इस सीजन वह सात मैचों में 491 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस सीजन तीन शतकों के अलावा दो अर्धशतक भी लगाए हैं। औरेंज कैप की रेस में बटलर ने दूसरे स्थान पर मौजूद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (265) पर 226 रनों की बढ़त बना ली है।