GT बनाम DC: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 10वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की भिड़ंत होगी। दोनों ही टीमों ने जीत के साथ सीजन की शुरुआत की है। DC ने 27 मार्च को अपना पहला मैच खेला था और लंबे ब्रेक के बाद वापसी करने वाली है। GT को भी चार दिनों का ब्रेक मिला है। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
बिना बदलाव के उतर सकती है गुजरात
गुजरात ने अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अच्छी जीत हासिल की थी। कप्तान हार्दिक पंड्या द्वारा गेंदबाजी करना भारतीय फैंस के लिए सबसे सुखद बात थी। टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया था और वे दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में भी इसे जारी रखना चाहेंगे। संभावित एकादश: वेड (विकेटकीपर), गिल, शंकर, हार्दिक (कप्तान), मिलर, तेवतिया, मनोहर, राशिद, फर्ग्यूसन, आरोन और शमी।
दिल्ली की टीम में हो सकते हैं बदलाव
दिल्ली ने भले ही पहला मुकाबला जीता था, लेकिन इस मैच में वे अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं। दिल्ली ने पहला मैच केवल दो विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेला था। इस मैच में मुस्तफिजुर रहमान को उतारा जा सकता है। रहमान को लाने के लिए युवा कमलेश नागरकोटी को बाहर किया जा सकता है। संभावित एकादश: शॉ, साइफर्ट, मंदीप, पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पॉवेल, अक्षर, ललित, शार्दुल, रहमान, कुलदीप और खलील।
MCA स्टेडियम से जुड़े कुछ अहम आंकड़े
पुणे का MCA स्टेडियम अब तक 39 IPL मैच होस्ट कर चुका है। पुणे वारियर्स इंडिया और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के घरेलू मैचों के अलावा इस स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के भी कुछ मैच खेले जा चुके हैं। इस सीजन राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच यहां मुकाबला खेला जा चुका है जिसमें राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए थे और 61 रनों से मैच जीता था।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत। बल्लेबाज: डेविड मिलर, रोवमैन पॉवेल और पृथ्वी शॉ। ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल (कप्तान), राहुल तेवतिया, ललित यादव और हार्दिक पंड्या। गेंदबाज: मोहम्मद शमी (उप-कप्तान), कुलदीप यादव और राशिद खान। यह मुकाबला शनिवार (02 अप्रैल) को पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।