GT बनाम LSG: गुजरात को मिला 159 का लक्ष्य, बदोनी ने लगाया डेब्यू पर अर्धशतक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के चौथे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 158/6 का स्कोर खड़ा किया है। IPL डेब्यू कर रहे आयुष बदोनी (54) ने लखनऊ के लिए बेहतरीन पारी खेली। दीपक हूडा (55) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया। गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। आइए जानते हैं कैसी रही लखनऊ की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।
29 के स्कोर पर लखनऊ ने गंवाए चार विकेट
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी ने केएल राहुल का विकेट चटकाया। राहुल के आउट होने के बाद शमी ने अपने दूसरे ओवर में क्विंटन डिकॉक को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। वरुण आरोन ने चौथे ओवर में एविन लुईस को आउट किया और पांचवें ओवर में शमी ने मनीष पाण्डेय को आउट करके लखनऊ की शुरुआत को बद से बदतर कर दिया।
हूडा और बदोनी के बीच हुई अहम साझेदारी
29 के स्कोर पर चार विकेट गिरने के बाद दीपक हूडा ने आयुष बदोनी के साथ मिलकर पारी को संभालने का काम किया। दोनों ने पहले धीमी बल्लेबाजी की, लेकिन बाद में तेजी से रन बनाते हुए लखनऊ की पारी को ट्रैक पर लाया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 68 गेंदों में 87 रनों की अहम साझेदारी की। हूडा 41 गेंदों में 55 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
शमी ने पावरप्ले में तीन ओवर्स में 10 रन खर्च करते हुए तीन विकेट लिए। यह IPL में पहला मौका है जब शमी ने पावरप्ले में ही तीन विकेट हासिल किए हैं।
IPL डेब्यू पर अर्धशतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने बदोनी
IPL डेब्यू कर रहे 22 साल के बदोनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला और फिर बड़े शॉट की रेंज भी दिखाई। वह IPL डेब्यू पर अर्धशतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने हैं। बदोनी ने आखिरी ओवर में आउट होने से पहले 41 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन जैसे गेंदबाज को छक्का लगाकर अपने टैलेंट का परिचय दे दिया है।