GT बनाम CSK: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 29वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की भिड़ंत होगी। GT ने पांच में से चार मैच जीतते हुए पहले सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की है, लेकिन CSK ने पांच में से चार मैच गंवाए हैं। पिछले मैच में पहली जीत पाने के बाद CSK जीत के रास्ते पर बनी रहना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मैच का ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
गुजरात कर सकती है दो बदलाव
गुजरात ने अपने पिछले मैच में साई सुदर्शन की जगह एक बार फिर से विजय शंकर को मौका दिया था, लेकिन उन्होंने निराश किया। इस मैच में शंकर को बाहर करके फिर से सुदर्शन को लाया जा सकता है। इसके अलावा लगातार पांच मैचों से निराश करते आ रहे मैथ्यू वेड को निकालकर रिद्धिमान साहा को मौका दिया जा सकता है। संभावित एकादश: साहा (विकेटकीपर), गिल, सुदर्शन, पंड्या (कप्तान), मिलर, मनोहर, तेवतिया, राशिद, फर्ग्यूसन, शमी और दयाल।
बिना बदलाव के उतर सकती है CSK
लगातार चार हार के बाद CSK ने अपने पिछले मैच में सीजन की पहली जीत हासिल की थी। लगातार हार झेलने के बावजूद CSK ने अपनी टीम में अधिक बदलाव नहीं किए। अब पिछला मुकाबला जीतने के बाद उनकी टीम में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं की जा सकती है। रुतुराज गायकवाड़ की फॉर्म जरूर टीम के लिए चिंता का विषय रहेगी। संभावित एकादश: गायकवाड़, उथप्पा, मोईन, दुबे, रायडू, जडेजा (कप्तान), धोनी (विकेटकीपर), जॉर्डन, ब्रावो, तीक्षाणा और चौधरी।
MCA स्टेडियम से जुड़े कुछ अहम आंकड़े
पुणे का MCA स्टेडियम अब तक 43 IPL मैच होस्ट कर चुका है। इस स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों नें 21 बार तो वहीं स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने 22 बार जीत हासिल की है। यदि इस सीजन की बात करें तो अब तक यहां खेले गए पांच में से तीन मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने और दो स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा। बल्लेबाज: रॉबिन उथप्पा (उप-कप्तान), डेविड मिलर, शिवम दुबे और शुभमन गिल। ऑलराउंडर्स: मोईन अली और हार्दिक पंड्या (कप्तान)। गेंदबाज: मोहम्मद शमी, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन और महीश तीक्षाणा। यह मुकाबला रविवार (17 अप्रैल) को पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।