GT बनाम LSG: गुजरात ने पांच विकेट से हासिल की जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के चौथे मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को पांच विकेट से हरा दिया है। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपक हूडा (55) की बदौलत 158/6 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए राहुल तेवतिया (40*) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को जीत दिलाई। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह गुजरात को मिली जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 29 के स्कोर पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हूडा (55) और आयुष बदोनी (54) ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 158 के स्कोर तक पहुंचाया। मोहम्मद शमी ने गुजरात के लिए सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात के लिए हार्दिक पंड्या (33), डेविड मिलर (30) और मैथ्यू वेड (30) ने अच्छी शुरुआत की। इसके बाद तेवतिया (40*) ने गुजरात को जीत दिलाई।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
शमी ने पावरप्ले में तीन ओवर्स में 10 रन खर्च करते हुए तीन विकेट लिए। यह IPL में पहला मौका है जब शमी ने पावरप्ले में ही तीन विकेट हासिल किए हैं।
IPL डेब्यू पर अर्धशतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने बदोनी
IPL डेब्यू कर रहे 22 साल के आयुष बदोनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला और फिर बड़े शॉट की रेंज भी दिखाई। वह IPL डेब्यू पर अर्धशतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने हैं। बदोनी ने आखिरी ओवर में आउट होने से पहले 41 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए दीपक हूडा (55) के साथ 87 रनों की साझेदारी की थी।
मिलर ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
डेविड मिलर ने 21 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल रहे। मिलर का IPL में लक्ष्य का पीछा करते हुए औसत 44.38 का हो गया है। स्कोर का पीछा करते हुए कम से कम 500 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में मिलर तीसरे सबसे अच्छे औसत वाले बल्लेबाज हो गए हैं। इसके अलावा मिलर ने IPL में अपने 2,000 रन भी पूरे किए हैं।