LOADING...
GT बनाम SRH: तेवतिया-राशिद की बल्लेबाजी की बदौलत जीता गुजरात, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
तस्वीर- iplt20.com

GT बनाम SRH: तेवतिया-राशिद की बल्लेबाजी की बदौलत जीता गुजरात, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Apr 27, 2022
11:26 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को पांच विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा (65) की बदौलत 195/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में गुजरात ने रिद्धिमान साहा (68) की शानदार पारी और राहुल तेवतिया (40*) की फिनिशिंग से मैच जीत लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह गुजरात ने हासिल की जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 44 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अभिषेक (65) और ऐडन मार्करम (56) ने हैदराबाद को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात के लिए साहा (68) ने शानदार बल्लेबाजी की। अंत में राहुल तेवतिया (21 गेंद 40* रन) और राशिद खान (11 गेंद 31* रन) ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को जीत दिलाई।

राशिद खान

राशिद ने किया अपना तीसरा सबसे खराब प्रदर्शन

राशिद खान आज काफी महंगे रहे और उन्होंने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 45 रन खर्च किए। यह IPL में उनका तीसरा सबसे महंगा स्पेल हो गया है। इससे पहले 2018 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 49 और पंजाब किंग्स के खिलाफ 55 रन खर्च किए थे। अभिषेक शर्मा ने राशिद के खिलाफ धुंआधार बल्लेबाजी की और 14 गेंदों में 33 रन बना डाले।

Advertisement

शशांक सिंह

शशांक ने धुंआधार बल्लेबाजी करके हासिल की ये उपलब्धि

IPL में अपनी पहली पारी खेल रहे शशांक सिंह ने अंत में धुंआधार बल्लेबाजी की। शशांक छह गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए थे। उनका स्ट्राइक-रेट 417 का रहा जो कम से कम 25 रन की पारी में किसी अनकैप्ड भारतीय का एक पारी में सबसे अधिक स्ट्राइक-रेट है। 2008 में बी अखिल ने 386 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए थे।

Advertisement

उमरान मलिक

मलिक ने पहली बार लिया मैच में पांच विकेट

उमरान मलिक ने तेज गति के साथ शानदार नियंत्रण दिखाया और चार ओवर में 25 रन खर्च करते हुए पांच विकेट हासिल किए। मलिक की धारदार गेंदबाजी का आलम ऐसा रहा कि उन्होंने पांच में से चार विकेट क्लीन बोल्ड के रूप में लिए। बेहद छोटे IPL करियर में उमरान ने पहली बार मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। युजवेंद्र चहल के बाद वह इस सीजन मैच में पांच विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने हैं।

अंक तालिका

अंक तालिका में पहले स्थान पर मजबूत है गुजरात

आठ मैचों में सात जीत के साथ गुजरात की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। लगातार पांच जीत के बाद पहली हार झेलने वाली हैदराबाद 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल (18 विकेट) पहले स्थान पर बने हुए हैं, लेकिन दूसरे स्थान पर टी नटराजन (15 विकेट) और उमरान (15 विकेट) के बीच टाई हो गया है।

Advertisement