LOADING...
GT बनाम RR, पहला क्वालीफायर: टॉस जीतकर गुजरात की पहले गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या (तस्वीर: www.iplt20.com)

GT बनाम RR, पहला क्वालीफायर: टॉस जीतकर गुजरात की पहले गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन

May 24, 2022
07:07 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का पहले क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल (RR) की टीमें आमने-सामने हैं। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहली बार लीग में हिस्सा ले रही GT ने शीर्ष पर रहते हुए प्ले-ऑफ में अपना स्थान पक्का किया है। दूसरी तरफ संजू सैमसन की अगुआई में RR लीग स्टेज के बाद दूसरे स्थान पर रही है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।

टीमें

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, श्रीनिवासन साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ और मोहम्मद शमी। राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और ओबेद मैककॉय।

IPL 2022

ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन

GT ने 14 में से 10 मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए प्ले-ऑफ में अपना स्थान पक्का किया है। दूसरी तरफ RR ने लीग स्टेज के बाद अपने 14 में से नौ मैच जीते और दूसरे स्थान पर रहते हुए पहले क्वालीफायर में प्रवेश किया। दोनों टीमें मौजूदा सीजन में सिर्फ एक बार आपस में भिड़ी हैं, जिसमें GT ने 37 रनों से जीत दर्ज की थी।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

संजू सैमसन ने अपनी मौजूदा टीम राजस्थान रॉयल्स से 113 मैचों में 30.17 की औसत से 2,957 रन बनाए हैं। वह राजस्थान से 3,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। रिद्धिमान साहा ने अपने IPL करियर में 2,422 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में जैक्स कैलिस (2,427) को पीछे छोड़ देंगे। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (97) विकेटों का शतक पूरा कर सकते हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

IPL इतिहास में राजस्थान सिर्फ एक बार खिताब जीत चुकी है। साल 2008 में खेले गए IPL के पहले संस्करण में शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान चैंपियन बनी थी। इसके अलावा राजस्थान तीन बार (2013, 2015 और 2018) प्ले-ऑफ में खेल चुकी है।