GT बनाम RR, पहला क्वालीफायर: बटलर के अर्धशतक से राजस्थान ने दिया 189 रनों का लक्ष्य

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के पहले क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल (RR) ने 188/6 का स्कोर खड़ा किया है। RR से जोस बटलर ने सर्वाधिक 89 रन बनाए हैं। उनके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 47 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ GT से चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। RR की पारी पर एक नजर डालते हैं।
RR की खराब शुरुआत रही और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल सिर्फ तीन रन बनाकर 11 के स्कोर पर आउट हुए। नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए सैमसन ने पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाया और विपक्षी तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक शॉट खेले। शुरुआती छह ओवरों के बाद RR का स्कोर 55/1 रहा। इस बीच सैमसन ने 13 गेंदों में 30* रन बना डाले। दूसरे छोर से जोस बटलर 15 गेंदों में 16 रन बनाकर टिके रहे।
पॉवरप्ले में तेजी से रन बटोरने वाले सैमसन अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए और 47 रन बनाकर साई किशोर का शिकार बने। अपनी पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के भी लगाए। इस बीच वह IPL में RR से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हो गए हैं। उन्होंने अजिंक्य रहाणे (2,810) को पीछे छोड़ा है। सैमसन ने मौजूदा टीम से अब तक 2,812 रन बना लिए हैं।
बटलर ने शुरुआत में आज धीमी गति से बल्लेबाजी की और 42 गेंदों में मौजूदा सीजन का चौथा अर्धशतक लगाया। हालांकि, अर्धशतक पूरा करने के ठीक बाद बटलर फिर अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए। अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाते हुए बटलर ने 56 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली और वह आखिरी ओवर में रन आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए।
लेग स्पिनर राशिद खान किफायती रहे। उन्होंने अपने चार ओवरों में सिर्फ 15 रन दिए। हालांकि, वह कोई विकेट नहीं ले सके। स्पिनर साई किशोर ने 43 रन देकर सैमसन का विकेट लिया। मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी 43 रन दिए और शिमरॉन हेटमायर का विकेट लिया। कप्तान हार्दिक ने दो ओवरों में 14 रन देकर एक विकेट लिया। अलजारी जोसेफ ने दो ओवरों में बिना विकेट लिए 27 रन दिए।