GT बनाम RR, पहला क्वालीफायर: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का पहला क्वालीफायर मुकाबला 24 मई को गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल (RR) के बीच खेला जाएगा। यह मैच जीतने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए प्रवेश करेगी जबकि हारने वाली टीम को दूसरे क्वालीफायर के जरिए एक और मौका मिलेगा। ऐसे में दोनों टीमें खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
GT ने 14 में से 10 मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए प्ले-ऑफ में अपना स्थान पक्का किया है। दूसरी तरफ RR ने लीग स्टेज के बाद अपने 14 में से नौ मैच जीते और दूसरे स्थान पर रहते हुए पहले क्वालीफायर में प्रवेश किया। दोनों टीमें मौजूदा सीजन में सिर्फ एक बार आपस में भिड़ी हैं, जिसमें GT ने 37 रनों से जीत दर्ज की थी।
पहली बार IPL में हिस्सा ले रही GT अपने सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगा। साहा अब तक निरंतर रन बना रहे हैं और महत्वपूर्ण मैच में पॉवरप्ले का फायदा उठाना चाहेंगे। तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन और यश दयाल की तिकड़ी के साथ टीम एक बार फिर उतर सकती है। संभावित एकादश: साहा, गिल, वेड, हार्दिक (कप्तान), मिलर, तेवतिया, राशिद, किशोर, फर्ग्यूसन, यश और शमी।
फिलहाल सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले जोस बटलर पिछले कुछ मैचों में बेरंग नजर आए हैं। उन्होंने पिछले तीन पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छूआ है। वह इस अहम मुकाबले में अपने प्रदर्शन से अंतर पैदा करने का प्रयास करेंगे। गेंदबाजी में रविचन्द्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की जोड़ी पर निगाहें रहेंगी। इस मैच में RR बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: यशस्वी, बटलर, सैमसन (कप्तान), पडिक्कल, हेटमायर, रियान, अश्विन, बोल्ट, कृष्णा, चहल और मैककॉय।
विकेटकीपर: जोस बटलर (कप्तान), रिद्धिमान साहा और संजू सैमसन। बल्लेबाज: शुभमन गिल, शिमरॉन हेटमायर और यशस्वी जायसवाल। ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल (उपकप्तान), राशिद खान और ट्रेंट बोल्ट। यह मुकाबला मंगलवार (24 मई) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।