GT बनाम PBKS: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 48वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। गुजरात ने इस सीजन सबसे अधिक आठ मैच जीते हैं और प्ले-ऑफ में जाने के बेहद करीब हैं। दूसरी ओर पंजाब को नौ में से पांच मैचों में हार मिली है और उनके लिए हर मैच अब काफी अहम होने वाला है। आइए जानते हैं इस मैच का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
शमी को आराम दे सकती है गुजरात
गुजरात ने लगातार पांच मैच जीते हैं तो वे प्लेइंग इलेवन में अधिक बदलाव नहीं करना चाहेंगे। पिछले मुकाबले में यश दयाल फिट नहीं थे। प्ले-ऑफ में जगह लगभग पक्की हो जाने के बाद गुजरात इस मुकाबले में मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है। दयाल फिट हुए तो उन्हें या फिर दर्शन नालकंडे को मौका दिया जा सकता है। संभावित एकादश: गिल, साहा (विकेटकीपर), सुदर्शन, हार्दिक (कप्तान), मिलर, तेवतिया, राशिद, सांगवान, जोसेफ, फर्ग्यूसन और दयाल।
बिना बदलाव के उतर सकती है पंजाब
पंजाब के पांच मैच बचे हैं और उन्हें प्ले-ऑफ में जाने के लिए अब कोई भी मैच हारने से बचना होगा। पिछले मैच में उन्हें हार मिली थी। अब तक टीम के बल्लेबाजों ने कुछ खास नहीं किया है और जॉनी बेयरेस्टो ने लगातार निराश किया है। शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन इस सीजन टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं। संभावित एकादश: मयंक (कप्तान), धवन, राजपक्षे, बेयरेस्टो, लिविंगस्टोन, जितेश (विकेटकीपर), ऋषि, रबाडा, चाहर, संदीप और अर्शदीप।
डीवाई पाटिल स्टेडियम से जुड़े आंकड़े
डीवाई पाटिल स्टेडियम में इस सीजन अब तक 14 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से आठ मैच पहले गेंदबाजी करने और छह पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। इस सीजन इस मैदान में सर्वोच्च स्कोर 216/4 का रहा है जो चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाया था। इस सीजन अब तक केवल दो ही बार इस मैदान पर 200 या उससे अधिक का स्कोर बना है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: रिद्धिमान साहा और जितेश शर्मा। बल्लेबाज: शिखर धवन, डेविड मिलर और मयंक अग्रवाल। ऑलराउंडर्स: लियाम लिविंगस्टोन, राहुल तेवतिया और हार्दिक पांड्या। गेंदबाज: मोहम्मद शमी, राशिद खान और कगीसो रबाडा। यह मुकाबला शुक्रवार (03 मई) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।