GT बनाम MI: टॉस जीतकर गुजरात ने चुनी गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने हैं। GT ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
GT ने अब तक 10 में से आठ मैच जीते हैं और शीर्ष स्थान पर मजबूती से कब्जा किया हुआ है। दूसरी तरफ MI ने अब तक नौ में से एक मैच जीता है।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
टीमें
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ और मोहम्मद शमी।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह और रिले मेरेडिथ।
आंकड़े
ब्रेबोर्न स्टेडियम से जुड़े कुछ अहम आंकड़े
ब्रेबोर्न स्टेडियम में सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स (RR) के नाम है। RR ने IPL 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 217/5 का स्कोर बनाया था। यहां अब तक सात स्कोर 200 से अधिक बने हैं।
यहां सबसे कम टीम स्कोर का रिकॉर्ड RCB (68/10) के नाम है। ब्रेबोर्न में सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाए हैं। उन्होंने इस मैदान में आठ मैचों में 274 रन बनाए हैं।
रिकार्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
हार्दिक पांड्या ने अब तक 1,785 रन बना लिए हैं और वह रनों के मामले में महेला जयवर्धने (1,802) को पीछे छोड़ सकते हैं।
मोहम्मद शमी ने अब तक 87 मैचों में 94 विकेट लिए हैं। वह विकेटों के मामले में क्रिस मॉरिस (95) से आगे निकल सकते हैं।
राशिद खान ने अब तक 102 विकेट लिए हैं और वह जहीर खान (102) को पीछे छोड़ सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
MI ने मौजूदा सीजन में अपने शुरुआती आठ मैच हारकर अनचाहा रिकॉर्ड बनाया। IPL इतिहास में पांच बार खिताब जीत चुकी MI पहली ऐसी टीम है, जिसने लगातार शुरुआती आठ मैच हारे हों।