GT बनाम CSK: GT बनाम CSK: टॉस जीतकर गुजरात की पहले गेंदबाजी, हार्दिक हुए बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 29वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने हैं। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। गुजरात से आज हार्दिक पांड्या हल्की चोट (निगल) के कारण नहीं खेल रहे हैं और राशिद खान की टीम की कप्तानी कर रहे हैं। रिद्धिमान साहा और अल्जारी जोसेफ को आज गुजरात से मौका मिला है आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना और मुकेश चौधरी। गुजरात टाइटन्स: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल और मोहम्मद शमी।
MCA स्टेडियम से जुड़े कुछ अहम आंकड़े
पुणे का MCA स्टेडियम अब तक 43 IPL मैच होस्ट कर चुका है। इस स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों नें 21 बार तो वहीं स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने 22 बार जीत हासिल की है। यदि इस सीजन की बात करें तो अब तक यहां खेले गए पांच में से तीन मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने और दो स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
रोबिन उथप्पा ने अब तक 198 IPL मैचों में 28.25 की औसत से 4,916 रन बनाए हैं और वह लीग में 5,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले सातवें खिलाड़ी बन सकते हैं। इस बीच वह रनों के मामले में क्रिस गेल (4,965) को भी पीछे छोड़ सकते हैं। राशिद खान ने अब तक 99 विकेट हासिल किए हैं और वह लीग में 100 विकेटों का आंकड़ा छू लेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
लोकी फर्ग्यूसन ने IPL 2021 के बाद से पावरप्ले में 10.80 की स्ट्राइक रेट और 7.11 . की इकॉनमी के साथ 10 विकेट लिए हैं। गुजरात की टीम आज के मुकाबले में भी शुरुआती ओवरों में उनसे विकेट की उम्मीद करेगी।