IPL 2022 फाइनल: गुजरात की घातक गेंदबाजी के सामने 130 रन ही बना सकी राजस्थान
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) को गुजरात टाइटंस (GT) ने 130/9 के स्कोर पर रोक दिया है। राजस्थान की ओर से जोस बटलर (39) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया। गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते चार ओवरों में केवल 17 रन देते हुए तीन विकेट चटकाए। आइए जानते हैं कैसी रही राजस्थान की पारी और अन्य जरूरी बातें।
पावरप्ले में दबाव में दिखी राजस्थान
राजस्थान की टीम पावरप्ले में खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर सकी क्योंकि चौथे ओवर में ही उन्हें पहला झटका लग गया था। 16 गेंदों में 22 रनों की पारी खेलने के बाद यशस्वी जायसवाल को यश दयाल ने आउट किया था। पावरप्ले में राजस्थान ने एक विकेट के नुकसान पर 44 रन बनाए थे। बटलर ने पावरप्ले में 14 गेंदों में केवल 10 रन ही बनाए थे और रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे।
बीच के ओवरों में गुजरात ने की कसी हुई गेंदबाजी
पावरप्ले के बाद बीच के ओवर्स में गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार काम किया औैर राजस्थान को खुलकर बल्लेबाजी नहीं करने दिया। नौवें ओवर में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन 11 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 12वें ओर में देवदत्त पडिक्कल 10 गेंदों में दो रन बनाकर आउट हुए। 13वें ओवर में 79 के स्कोर पर बटलर भी 35 गेंदों में 39 रन बनाकर चलते बने।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
हार्दिक ने चार ओवरों में 17 रन देकर तीन विकेट लिए जो IPL फाइनल में किसी कप्तान द्वारा की गई दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। अनिल कुंबले ने 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 16 रन देकर चार विकेट लिए थे।
राजस्थान ने बनाया फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरा सबसे छोटा स्कोर
राजस्थान द्वारा बनाया गया स्कोर IPL फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए किसी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे कम स्कोर हो गया है। इससे पहले 2017 में मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 129/8 का स्कोर बनाया था। मुंबई ने तो वह मुकाबला एक रन से जीत लिया था जो IPL फाइनल में किसी टीम द्वारा बचाया गया सबसे छोटा लक्ष्य था।