
RCB बनाम SRH: कार्तिक को बल्लेबाजी कराने के लिए 'रिटायर आउट' होना चाहते थे डु प्लेसी
क्या है खबर?
बीते रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी। इस मैच में दिनेश कार्तिक ने धुंआधार फिनिशिंग का नमूना पेश किया था।
अब टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने खुलासा किया है कि वह कार्तिक को मैदान में लाने के लिए खुद को रिटायर आउट करने के बारे में भी सोच रहे थे।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
बयान
कार्तिक को लाने के लिए खुद को रिटायर आउट करना चाहता था- डु प्लेसी
मैच समाप्त होने के बाद डु प्लेसी ने कहा कि कार्तिक जिस तरीके से छक्के लगा रहे हैं उसे देखते हुए हम उन्हें जल्दी से जल्दी मैदान में लाना चाहते हैं।
उन्होंने आगे कहा, "वास्तव में बताउं तो मैं खुद आउट होना चाहता था क्योंकि मैं थक गया था। डीके को अंदर लाने के लिए हमने मुझे रिटायर आउट करने पर भी विचार किया था। हालांकि, हमारा विकेट गिर गया था तो हमें ऐसा नहीं करना पड़ा।"
हैदराबाद
हैदराबाद के खिलाफ कार्तिक ने खेली थी आतिशी पारी
कार्तिक जब बल्लेबाजी के लिए आए थे तब केवल 10 गेंदें ही बची थीं और उनकी टीम का स्कोर 159 था। कार्तिक ने आठ गेंदों में नाबाद 30 रनों की पारी खेलते हुए बैंगलोर को 192 के स्कोर तक पहुंचाया था।
उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और चार छक्के लगाए थे। 375 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाने वाले कार्तिक ने आखिरी ओवर की अंतिम चार गेंदों में तीन छक्के और एक चौका लगाया था।
प्रदर्शन
इस सीजन शानदार रहा है कार्तिक का प्रदर्शन
कार्तिक ने इस सीजन 12 मैचों में 68.50 की औसत के साथ 274 रन बनाए हैं और अपनी टीम के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कार्तिक ने इस सीजन 200 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं और एक अर्धशतक लगा चुके हैं।
इस सीजन कार्तिक ने 21 छक्के और 21 चौके लगाए हैं। वह इस सीजन के चौथे सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
अंक तालिका
अंक तालिका में चौथे स्थान पर है RCB
RCB ने सीजन की शुरुआत हार के साथ की थी, लेकिन फिर उन्होंने अगले तीन मैच लगातार जीतते हुए शानदार वापसी की थी। पिछले पांच में से तीन मैचों में उन्हें हार मिली है।
कुल मिलाकर इस सीजन खेले 12 मैचों में RCB ने सात में जीत दर्ज की है और 14 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं। इस सीजन वे प्ले-ऑफ में जाने के प्रबल दावेदार हैं।