DC बनाम LSG: राहुल-हूडा के अर्धशतकों से लखनऊ ने जीता सातवां मैच, बने ये रिकार्ड्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को छह रनों से हराकर अपनी सातवीं जीत दर्ज की है। LSG ने पहले खेलते हुए केएल राहुल (77) और दीपक हूडा (52) के अर्धशतकों की मदद से 195/3 का स्कोर बनाया। जवाब में DC ऋषभ पंत के 30 गेंदों में 44 रनों की पारी के बावजूद 189/7 ही बना सकी। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
LSG ने पॉवरप्ले में एक विकेट खोकर 57 रन बनाए और अच्छी शुरुआत की। नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए दीपक हूडा ने राहुल के साथ मिलकर 95 रनों की साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। DC से शार्दुल ठाकुर ने तीनो विकेट (3/40) लिए। जवाब में DC ने 13 के टीम स्कोर तक वार्नर और पृथ्वी के विकेट खो दिए। कप्तान पंत, अक्षर पटेल (42*) और मिचेल मार्श (37) ने संघर्ष दिखाया लेकिन जीत नहीं दिला सके।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने प्रभावित किया और अपने चार ओवरों में 16 रन देकर चार विकेट लिए। मौजूदा सीजन में उन्होंने अब तक चार मैचों में 6.07 की इकॉनमी रेट से आठ विकेट ले लिए हैं।
पारी की शुरुआत करने आए राहुल ने अपने IPL करियर का 29वां अर्धशतक 35 गेंदों में लगाया। यह DC के खिलाफ उनका तीसरा अर्धशतक है। राहुल ने 51 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली और DC के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। उन्होंने अपनी आक्रामक पारी में चार चौके और पांच छक्के भी लगाए। वह अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरने के प्रयास में शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी में आउट हुए।
राहुल ने 95 पारियों में अपने 150 छक्के पूरे किए और वह सबसे तेज इस आंकडे तक पहुंचने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 125 पारियों में अपने 150 छक्के पूरे किए थे। राहुल लीग में 150 छक्के पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने हैं। उनसे कम पारियों में ये आंकड़ा क्रिस गेल (50) और आंद्रे रसेल (72) कर चुके हैं।
हूडा ने अपने IPL करियर का छठा और मौजूदा सीजन का तीसरा अर्धशतक 32 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 34 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान हूडा ने अपने IPL करियर में 1,000 रनों का आंकड़ा भी पार किया है। उनके अब 90 मैचों में 18.67 की औसत और 130.07 की स्ट्राइक रेट से 1,064 रन हो गए हैं।
आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आए मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 17 रन बनाए और अपने IPL करियर के 1,000 रन पूरे कर लिए हैं।
मौजूदा सीजन में युजवेंद्र चहल में नौ मैचों के बाद 19 विकेट ले लिए हैं और वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके बाद इस सूची में कुलदीप यादव (17), उमरान मलिक (15), टी नटराजन (15) और वानिंदु हसरंगा (15) हैं। बल्लेबाजी में सर्वाधिक रन जोस बटलर (566) ने बनाए हैं। बटलर के बाद इस सूची में केएल राहुल (451), हार्दिक पंड्या (308) और शिखर धवन (307) हैं।