Page Loader
PBKS बनाम DC: जीत के साथ चौथे स्थान पर पहुंची दिल्ली, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
तस्वीर- Twitter/IPL

PBKS बनाम DC: जीत के साथ चौथे स्थान पर पहुंची दिल्ली, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
May 16, 2022
11:22 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 17 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही दिल्ली ने प्ले-ऑफ के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने मिचेल मार्श (63) की बदौलत 159/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पंजाब 142/9 का स्कोर ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह दिल्ली को मिली जीत

दिल्ली ने पहली गेंद पर वॉर्नर का विकेट गंवाया। हालांकि, मार्श (63) और सरफराज खान (32) ने पारी को संभाला और दिल्ली ने 159 रन बनाए। पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन और अर्शदीप सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए। स्कोर का पीछा करते हुए पंजाब ने 38 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था, लेकिन 82 के स्कोर तक वे सात विकेट गंवा चुके थे। जितेश शर्मा (44) ने भरपूर कोशिश की, लेकिन शार्दुल ने चार विकेट लेकर दिल्ली को जिताया।

अक्षर पटेल

अक्षर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 14 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाया। इसके साथ ही उन्होंने लीग में अपने 100 विकेट भी पूरे किए। अक्षर ने लीग में 1,116 रन भी बनाए हैं। वह लीग में 1,000 या उससे अधिक रन 100 विकेट लेने वाले केवल दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। रविंद्र जडेजा ने 2,502 रन बनाने के साथ ही 132 विकेट भी लिए हैं।

क्या आप जानते हैं?

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

वॉर्नर पहली गेंद पर ही आउट हुए थे और नौ सालों के बाद वह पहली बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। इससे पहले पंजाब के खिलाफ ही 2013 में वह शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे।

लियाम लिविंगस्टोन

मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले चौथे स्पिनर बने लिविंगस्टोन

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब ने लिविंगस्टोन से गेंदबाजी की शुरुआत कराई और उन्होंने पहली ही गेंद पर वॉर्नर का विकेट लेकर इस फैसले को सही साबित किया। इसके साथ ही वह IPL में मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले चौथे स्पिनर बने हैं। सबसे पहले केविन पीटरसन ने यह कारनामा किया था। उन्होंने 2009 में मैच की पहली गेंद पर विकेट लिया था।

अंक तालिका

टॉप-4 में पहुंची दिल्ली

सीजन की सातवीं जीत हासिल करने के साथ ही दिल्ली अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास भी 14 अंक हैं, लेकिन दिल्ली का रन-रेट उनसे बेहतर है। पंजाब को सीजन की सातवीं हार मिली है और वह सातवें स्थान पर लुढ़क गए हैं। पंजाब का रन-रेट भी माइनस हो गया है। पंजाब की इस हार का फायदा कोलकाता नाइट राइडर्स को होगा।