IPL 2022: शानदार रहा है लखनऊ और गुजरात का प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) ने कमाल का प्रदर्शन किया है और दोनों टीमें प्ले-ऑफ में अपनी-अपनी जगह बनाने के बेहद करीब हैं।
पहली बार IPL में हिस्सा लेने वाली LSG और GT ने अब तक आठ-आठ मैच जीत लिए हैं। बेहतर नेट रन-रेट के कारण अंकतालिका में फिलहाल GT शीर्ष पर जबकि LSG दूसरे स्थान पर है।
IPL 2022 में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
जानकारी
LSG के खिलाफ पहले मैच में GT ने दर्ज की थी जीत
IPL 2022 में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला जा चुका है, जिसमें GT ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। GT ने उस मैच में जीत के लिए मिले 159 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था।
सर्वाधिक रन
लखनऊ से राहुल ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
LSG को शीर्ष तक पहुंचाने में कप्तान केएल राहुल का बड़ा हाथ है। उन्होंने मौजूदा सीजन में 11 मैचों के बाद 50.11 की उम्दा औसत से 451 रन बना लिए हैं।
GT के लिए हार्दिक ने सबसे ज्यादा रन (333) रन बनाए हैं। उन्होंने ये रन 41.62 की औसत से बनाए हैं।
GT के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अब तक 321 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल हैं।
सर्वाधिक विकेट
गुजरात से शमी ने चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट
LSG से आवेश खान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। उन्होंने नौ मैचों में 19.00 की औसत के साथ 14 विकेट ले लिए हैं। उनके साथी खिलाड़ी जेसन होल्डर ने नौ मैचों में 24.41 की गेंदबाजी औसत से 12 विकेट ले लिए हैं।
GT के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 15 विकेट लिए हैं। कीवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने 12 विकेट हासिल किए हैं।
पॉवरप्ले
पॉवरप्ले में खूब चला है साहा का बल्ला
LSG ने इस सीजन में पॉवरप्ले ओवरों में 493 रन बनाए हैं। उन्होंने इस बीच 17 विकेट गंवाए हैं।
क्विंटन डिकॉक ने पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 34.50 की औसत और 140.81 की स्ट्राइक रेट से 207 रन बनाए हैं।
दूसरी तरफ GT ने पॉवरप्ले में 118.34 की स्ट्राइक रेट से 519 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 विकेट गंवाए हैं।
अनुभवी रिद्धिमान साहा ने 149 की औसत से 149 रन बनाए हैं।
मिडिल ओवर्स
मिडिल ओवर्स में दीपक हूडा ने किया है कमाल
LSG ने मिडिल ओवर्स में 132.62 की स्ट्राइक रेट से 921 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 70 चौके और 31 छक्के लगाए हैं।
दीपक हूडा ने LSG के लिए इस अंतराल में 138.01 की स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए हैं।
GT ने मिडिल ओवर्स में 131.31 की स्ट्राइक रेट से 899 रन बनाए हैं, जिसमें 74 चौके और 28 छक्के शामिल हैं।
इस अंतराल में हार्दिक ने 41.80 की औसत से 209 रन बनाए हैं।
डेथ ओवर्स
डेथ ओवर्स में दोनों टीमों का प्रदर्शन
IPL 2022 में LSG ने डेथ ओवर्स में 32 छक्के और 29 चौके की मदद से 495 रन बनाए हैं। उन्होंने ये रन 179.15 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।
डेथ ओवर्स में बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 92 रन बनाए हैं।
GT ने डेथ ओवर्स में 171.26 की स्ट्राइक रेट से 472 रन बनाए हैं, जिसमें 40 चौके और 22 छक्के शामिल हैं। इस बीच राहुल तेवतिया ने 194.20 की स्ट्राइक रेट से 134 रन बनाए हैं।