IPL: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कैसा रहा है श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 25वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की चुनौती रहने वाली है। KKR को अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ हार मिली थी। हालांकि, उस मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद KKR कर रही होगी। इस बीच अय्यर के SRH के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
अय्यर का SRH के खिलाफ प्रदर्शन और IPL करियर
SRH के खिलाफ अय्यर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। Cricketpedia के अनुसार अय्यर ने SRH के खिलाफ 13 मैचों में 34.36 की औसत और 113.85 के स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं। अय्यर ने अब तक अपने IPL करियर में 92 मैचों में 30.10 की औसत से 2,498 रन बनाए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रन रहा है।
हैदराबाद के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ अय्यर का प्रदर्शन
Cricketpedia के अनुसार, अय्यर ने भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ 48 गेंदों में 41 रन बनाए हैं, जबकि इस बीच उन्हें भुवी ने तीन बार आउट किया है। श्रेयस गोपाल के खिलाफ अय्यर ने 19 गेंदों में 24 रन बनाए हैं जबकि गोपाल ने उन्हें एक बार आउट किया है। टी नटराजन के खिलाफ अय्यर ने 16 गेंदों में 14 रन बनाए हैं और अभी तक नटराजन उन्हें आउट नहीं कर सके हैं।
IPL 2022 में ऐसा रहा है अय्यर का प्रदर्शन
अय्यर ने IPL के अपने पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ नाबाद 20 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद वह अगले तीन मैचों में बड़ा स्कोर नहीं बना सके थे। हालांकि, उन्होंने अपने पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ अर्धशतक लगाकर फॉर्म में वापसी की है। IPL 2022 में अब तक उनके स्कोर इस प्रकार हैं: 54(33) बनाम दिल्ली, 10(6) बनाम मुंबई, 26(15) बनाम पंजाब, 13(10) बनाम बैंगलोर और 20*(19) बनाम चेन्नई।
अय्यर पूरे करेंगे अपने 2,500 रन
अय्यर ने अब तक अपने IPL करियर में 92 मैचों में 30.10 की औसत से 2,498 रन बनाए हैं और वह 2,500 रनों का आंकड़ा छूने वाले 28वें बल्लेबाज बन जाएंगे।