DC बनाम SRH: टॉस जीतकर हैदराबाद ने चुनी गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने हैं। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। SRH से कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल और सीन एबॉट को मौका मिला है। दूसरी तरफ DC की ओर से एनरिक नोर्खिया, रिपल पटेल, मनदीप सिंह और खलील अहमद को शामिल किया गया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, मंदीप सिंह, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, और एनरिक नोर्खिया। सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी और उमरान मलिक।
दिल्ली और हैदराबाद के बीच हुए मैचों में हैदराबाद ने बढ़त बना रखी है। दोनों टीमों के बीच हुए 20 में से 11 मैच हैदराबाद ने जीते हैं तो वहीं नौ में दिल्ली को जीत मिली है। दिल्ली ने इसमें से एक मैच सुपर ओवर में जीता है। हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 466 रन बनाए हैं। हैदराबाद के लिए दिल्ली के खिलाफ केन विलियमसन ने सर्वाधिक 489 रन बनाए हैं।
डेविड वार्नर ने IPL करियर में अब तक 5,713 रन बना लिए हैं और वह रोहित शर्मा (5,766) को पीछे छोड़कर लीग में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। ऋषभ पंत (2,732) रनों के मामले में युवराज सिंह (2,750) को पीछे छोड़ सकते हैं। अक्षर पटेल ने अपने करियर में अब तक 99 विकेट ले लिए हैं और वह लीग में अपने विकेटों का शतक पूरा कर सकते हैं।
दिल्ली की मौजूदा टीम में SRH के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं। पंत ने SRH के खिलाफ 14 मैचों में 46.60 की औसत से 466 रन बनाए हैं।