LOADING...
DC बनाम RCB: टॉस जीतकर दिल्ली की पहले गेंदबाजी, दोनों टीमों में क्या हुए बदलाव?
ऋषभ पंत और फाफ डु प्लेसी

DC बनाम RCB: टॉस जीतकर दिल्ली की पहले गेंदबाजी, दोनों टीमों में क्या हुए बदलाव?

लेखन Neeraj Pandey
Apr 16, 2022
07:06 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 27वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आमने-सामने हैं। RCB के पास छह तो वहीं DC के पास चार प्वाइंट हैं। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में DC के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रोवमैन पॉवेल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और खलील अहमद। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, वनिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभु देसाई, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल।

हेड-टू-हेड

ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन

DC और RCB के बीच अब तक IPL में खेले गए मुकाबलों में RCB का पलड़ा भारी रहा है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 16 में RCB ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ DC सिर्फ 10 मुकाबलों में ही जीत हासिल कर सकी है। इनके अलावा एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकल सका है।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

DC के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अब तक 198 छक्के लगाए हैं। यदि वह इस मैच में दो छक्के लगाते हैं तो लीग में 200 छक्के पूरे करने वाले आठवें बल्लेबाज बन जाएंगे। अक्षर पटेल ने अब तक खेले 113 मैचों में 95 विकेट हासिल किए हैं। वह इस मैच में 100 विकेट लेने वाले 16वें गेंदबाज बन सकते हैं। अब तक 48 छक्के लगा चुके अक्षर लीग में अपने 50 छक्के भी पूरे कर सकते हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

09 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलने के तुरंत बाद हर्षल पटेल ने बॉयो-बबल छोड़ दिया था। बहन का निधन होने के कारण घर जाने और फिर लौटने पर तीन दिन के क्वारंटाइन के कारण हर्षल ने पिछला मैच मिस किया था।