DC बनाम PBKS: टॉस जीतकर दिल्ली की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने हैं। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। दिल्ली की टीम से मिचेल मार्श की जगह सरफराज खान को मौका मिला है। दूसरी तरफ पंजाब से आज ओडियन स्मिथ नहीं खेल रहे हैं। आइए जानते हैं कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह। दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और खलील अहमद।
पंजाब ने जीते हैं ज्यादा मैच
दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों में पंजाब का पलड़ा भारी रहा है। अब तक 28 में से 15 मैच पंजाब ने और 12 दिल्ली ने जीते हैं। दिल्ली ने 12 में से एक मैच सुपर ओवर के जरिए जीता है। दिल्ली की वर्तमान टीम से डेविड वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ सर्वाधिक 245 रन बनाए हैं। पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल (298) फिलहाल दिल्ली के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
शिखर धवन ने अपने IPL करियर में अब तक 5,989 रन बना लिए हैं और वह विराट कोहली के बाद 6,000 रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। अक्षर पटेल ने अब तक 96 विकेट झटके हैं और डेल स्टेन (97) से आगे निकल सकते हैं। रबाडा ने IPL में अब तक 83 विकेट लिए हैं और वह विकेटों के मामले में एल्बी मोर्केल (85) को पीछे छोड़ सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रबाडा IPL में पहली बार अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ गेंदबाजी करेंगे। उन्होंने मौजूदा सीजन में 20.57 की औसत से सात विकेट ले लिए हैं। उन्होंने हर मैच में कम से कम एक विकेट लिया है।