DC बनाम MI: टॉस जीतकर दिल्ली की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस इंडियंस (MI) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से हो रहा है। इस सीजन के पहले डबल हेडर में दोनों टीमें ब्रेबोर्न स्टेडियम में भिड़ रही हैं।
DC के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। तिलक वर्मा IPL डेब्यू कर रहे हैं।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, टिम साइफर्ट, मंदीप सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव और कमलेश नागरकोटी।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, किरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनिएल सैम्स, तिलक वर्मा, टायमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, मुरुगन अश्विन और बासिल थंपी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
DC ने केवल दो ही विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। यह केवल दूसरा मौका है जब कोई टीम दो विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरी है। पहली बार 2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जैक्स कैलिस और इयोन मोर्गन को उतारा था।
हेड-टू-हेड
लगभग बराबरी का रहा है मामला
दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मैचों में मामला लगभग बराबरी का रहा है। MI ने दोनों के बीच खेले गए 30 में से 16 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं 14 मैचों में DC को जीत मिली है।
रोहित ने MI के लिए DC के खिलाफ सबसे अधिक 684 रन बनाए हैं तो वहीं DC के लिए वर्तमान टीम में पंत MI के खिलाफ सर्वाधिक 332 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
आंकड़े
ब्रेबोर्न स्टेडियम से जुड़े कुछ अहम आंकड़े
MI अपने घरेलू मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेलती है, लेकिन उन्होंने आठ मैच ब्रेबोर्न में भी खेले हैं। इनमें से छह मैचों में उन्होंने जीत हासिल की है। DC ने यहां खेले अपने दोनों मैच गंवाए हैं।
इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने छह तो वहीं स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने पांच मैचों में जीत दर्ज की है। पहली पारी का उच्चतम स्कोर 212 और दूसरी पारी का 181 रहा है।