
DC बनाम LSG: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 45वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा। LSG ने अब तक खेले नौ में से छह तो वहीं DC ने आठ में से चार मैच जीते हैं।
DC ने पिछले दो में से एक मैच जीता है तो वहीं LSG ने अपने पिछले दो मैचों में लगातार जीत हासिल की है।
आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम बातें।
LSG
बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी लखनऊ
पिछले दो मुकाबले लगातार जीतने वाली LSG प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। हालांकि, टीम को अपनी बल्लेबाजी में सुधार लाने की जरूरत है।
कप्तान केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन पिछले मैच में उनके जल्दी आउट हो जाने के बाद मध्यक्रम लड़खड़ा गया था। गेंदबाजों ने अब तक लखनऊ के लिए बढ़िया काम किया है।
संभावित एकादश: डिकॉक (विकेटकीपर), राहुल (कप्तान), हूडा, स्टोइनिस, बदोनी, क्रुणाल, होल्डर, चमीरा, बिश्नोई, आवेस और मोहसिन।
DC
बिना बदलाव के उतरना चाहेगी दिल्ली
दिल्ली ने भी पिछले मैच में शानदार जीत हासिल की थी और वे भी प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेंगे। सलामी बल्लेबाजों ने दिल्ली के लिए पिछले कुछ मैचों में लगातार अच्छा काम किया है।
गेंदबाजी में कुलदीप यादव शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अब उन्हें अन्य गेंदबाजों से अच्छा सपोर्ट भी मिल रहा है।
संभावित एकादश: शॉ, वॉर्नर, मार्श, पंत (विकेटकीपर और कप्तान), ललित, पॉवेल, अक्षर, शार्दुल, कुलदीप, मुस्तफिजुर और साकरिया।
आंकड़े
वानखेड़े स्टेडियम से जुड़े रोचक आंकड़े
वानखेड़े में सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड RCB के नाम है। IPL 2015 में RCB ने MI के खिलाफ 235/1 का स्कोर बनाया था। इस मैदान में सबसे कम टीम स्कोर का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स (67/10 बनाम MI) के नाम दर्ज है।
पंत ने दिल्ली के लिए वानखेड़े में नौ मैचों में लगभग 41 की औसत के साथ 286 रन बनाए हैं। लखनऊ के लिए केएल राहुल ने वानखेड़े में एक शतक लगाया है।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक और ऋषभ पंत।
बल्लेबाज: डेविड वॉर्नर, रोवमैन पॉवेल और पृथ्वी शॉ।
ऑलराउंडर्स: जेसन होल्डर और क्रुणाल पंड्या।
गेंदबाज: कुलदीप यादव, आवेश खान और चेतन साकरिया।
यह मुकाबला रविवार (01 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।