DC बनाम KKR: टॉस जीतकर दिल्ली की पहले गेंदबाजी, फिंच की हुई वापसी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 41वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें आमने-सामने हैं। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में DC ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। DC से आज चेतन सकारिया और मिचेल मार्श खेल रहे हैं। दूसरी तरफ KKR से बाबा इंद्रजीत, आरोन फिंच और हर्षित राणा को मौका मिला है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), मिशेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, रोवमैन पॉवेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया। कोलकाता नाइट राइडर्स: आरोन फिंच, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, टिम साउथी और हर्षित राणा।
KKR ने जीते हैं ज्यादा मैच
IPL में अब तक KKR ने DC के मुकाबले ज्यादा मैच जीते हैं। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 30 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 16 में KKR ने जीत हासिल की है। दूसरी तरफ DC सिर्फ 13 मैचों में ही जीत सकी है। इनके अलावा एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। वहीं इस सीजन की पहली आपसी भिड़ंत में DC ने जीत दर्ज की थी।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
सुनील नरेन ने अब तक 149 विकेट लिए हैं और वह लीग में अपने 150 विकेट पूरे करने वाले नौवें गेंदबाज बन सकते हैं। इसके अलावा उनके पास विकेटों के मामले में हरभजन सिंह (150) को भी पीछे छोड़ने का मौका होगा। अक्षर पटेल ने अब तक 98 विकेट चटकाए हैं और वह विकेटों का शतक पूरा कर सकते हैं। उमेश यादव (130) के पास रविंद्र जडेजा (132) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
KKR अपने पिछले चार मैचों में चार अलग-अलग सलामी जोड़ी के साथ मैदान पर उतरी है और IPL 2022 में अब तक उनकी पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी 43 रन की रही।