
CSK बनाम SRH: टॉस जीतकर हैदराबाद की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के तीसरे डबल हेडर के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की चुनौती है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में SRH के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
दोनों ही टीमों को सीजन की पहली जीत का इंतजार है। CSK का यह चौथा और SRH का तीसरा मुकाबला है।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
प्लेइंग इलेवन
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, महीश तीक्षाणा, मुकेश चौधरी और क्रिस जॉर्डन।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को येंसन, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन और उमरान मलिक।
हेड-टू-हेड
ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
CSK और SRH के बीच खेले गए मैचों में CSK का दबदबा देखने को मिला है। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 16 में से 12 मैच CSK ने जीते हैं तो वहीं SRH को चार मैचों में जीत मिली है।
एमएस धोनी चेन्नई की वर्तमान टीम से हैदराबाद के खिलाफ सर्वाधिक 350 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हैदराबाद की वर्तमान टीम से केन विलियमसन ने चेन्नई के खिलाफ सबसे अधिक 338 रन बनाए हैं।
अंबाती रायडू
ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं रायडू
अंबाती रायडू ने 178 मैचों में 3,971 रन बनाए हैं। वह 4,000 IPL रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज बन सकते हैं।
उन्होंने CSK के लिए चार नंबर पर 24 पारियों में 590 रन बनाए हैं और इस पोजीशन पर अपने 600 रन पूरे करने के भी करीब हैं। यदि वह ऐसा करते हैं तो CSK के लिए चार नंबर पर 600 या उससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बनेंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
डीवाई पाटिल स्टेडियम में इस सीजन पांच मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से तीन पहले गेंदबाजी करने और दो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। SRH ने पिछला मैच यहीं खेला था, लेकिन CSK का इस मैदान पर यह पहला मैच है।