Page Loader
CSK बनाम SRH: हैदराबाद को मिला 155 रनों का लक्ष्य, मोईन ने बनाए 48 रन
तस्वीर- Twitter/IPL

CSK बनाम SRH: हैदराबाद को मिला 155 रनों का लक्ष्य, मोईन ने बनाए 48 रन

लेखन Neeraj Pandey
Apr 09, 2022
05:20 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 17वें मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 154/7 का स्कोर खड़ा किया है। CSK के लिए मोईन अली (48) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया। SRH के लिए वाशिंगटन सुंदर और टी. नटराजन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट हासिल किए। आइए जानते हैं कैसी रही CSK की पारी और अन्य जरूरी बातें।

शुरुआत

पावरप्ले में CSK ने गंवाए दो विकेट

पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK ने पहले तीन ओवरों में 25 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अगले तीन ओवर उनके लिए अच्छे नहीं रहे। चौथे ओवर की पहली गेंद पर वाशिंगटन सुंदर के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के चक्कर मे रॉबिन उथप्पा (15) आउट हुए। पावरप्ले के आखिरी ओवर में रुतुराज गायकवाड़ (16) भी 36 के कुल योग पर आउट हो गए। पावरप्ले में CSK ने 41 रन बनाए।

मोईन और रायडू

मोईन और रायडू के बीच हुई 62 रनों की साझेदारी

36 के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद अंबाती रायडू और मोईन अली ने CSK की पारी को संभालने का काम किया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 50 गेंदों में 62 रनों की अहम। साझेदारी की। 27 गेंदों में 27 रन बनाने के बाद रायडू 14वें ओवर में 98 के स्कोर पर आउट हुए। रायडू ने अपनी पारी में चार चौके लगाए। अगले ही ओवर में मोईन भी 48 रन बनाने के बाद आउट हुए।

बल्लेबाजी

अंतिम चार ओवरों में CSK ने बनाए 41 रन

CSK ने 16वें ओवर की समाप्ति तक पांच विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए थे। आखिरी चार ओवर्स में 41 रन बनाते हुए उन्होंने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया। खास तौर से आखिरी दो ओवरों में 29 रन आए। रविंद्र जडेजा ने 15 गेंदों में 23 रनों की अच्छी पारी खेली जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहे। ड्वेन ब्रावो आठ और क्रिस जॉर्डन छह रन बनाकर नाबाद रहे।

गेंदबाजी

ऐसी रही SRH की गेंदबाजी

SRH के लिए सुंदर सबसे किफायती रहे जिन्होंने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए। नटराजन को भी दो विकेट मिला, लेकिन उन्होंने चार ओवर में 30 रन खर्च किए। SRH के लिए पहला मैच खेल रहे मार्को येंसन ने चार ओवर में 30 रन देकर एक विकेट लिया। उमरान मलिक सबसे महंगे रहे जिन्होंने तीन ओवर में बिना विकेट लिए 29 रन खर्च किए। ऐडन मार्करम ने एक ओवर में आठ रन देकर एक विकेट लिया।