
CSK बनाम RCB: टॉस जीतकर बैंगलोर की पहले गेंदबाजी, 24 वर्षीय खिलाड़ी करेगा डेब्यू
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आमने-सामने हैं। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
CSK सीजन की पहली तो वहीं RCB सीजन की लगातार चौथी जीत की तलाश में होगी।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, वनिंदु हसरंगा, शाहबाद अहमद, सुयश प्रभु देसाई, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, महीश तीक्षाणा, मुकेश चौधरी और क्रिस जॉर्डन।
हेड-टू-हेड
ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन
CSK और RCB के बीच खेले गए मैचों में अब तक CSK का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 28 में से 18 मैच CSK ने जीते हैं तो वहीं RCB को नौ मैचों में जीत मिली है। एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है।
धोनी ने CSK के लिए RCB की ओर से सबसे अधिक 737 रन बनाए हैं तो वहीं कोहली ने RCB के लिए CSK के खिलाफ सर्वाधिक 948 रन बनाए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अंबाती रायडू ने 179 मैचों में 3,998 रन बनाए हैं। वह 4,000 IPL रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज बन सकते हैं। CSK के लिए लीग में 200वां मुकाबला है। वे 200 मैच पूरे करने वाली छठी टीम बने हैं।
सुयश प्रभुदेसाई
गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सुयश का होगा डेब्यू
गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 24 साल के ऑलराउंडर सुयश प्रभुदेसाई RCB के लिए अपना डेब्यू कर रहे हैं। RCB ने उन्हें 30 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था।
सुयश ने अब तक 19 फर्स्ट-क्लास, 34 लिस्ट-ए और 22 टी-20 मुकाबले खेले हैं। खास तौर से टी-20 क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने लगभग 150 की स्ट्राइक-रेट के साथ 443 रन बनाए हैं। उन्होंने गेंदबाजी में दो विकेट लिए हैं।