CSK बनाम MI: टॉस जीतकर मुंबई ने गेंदबाजी चुनी, पोलार्ड बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 59वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने है। MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। MI के लिए दक्षिण अफ्रीका के अनकैप्ड खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें टायमल मिल्स की रिप्लेसमेंट के तौर पर MI में शामिल किया गया था। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोइन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, महेश तीक्षाना, सिमरजीत सिंह और मुकेश चौधरी। मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह और रिले मेरेडिथ।
अब तक MI का पलड़ा रहा है भारी
अब तक IPL में आमने-सामने हुए मुकाबलों में मुंबई ज्यादा मैच जीतने में सफल रही है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक CSK और MI के बीच कुल 33 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से MI ने 19 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ CSK अब तक 14 मैच ही जीत सकी है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मैच में चेन्नई ने तीन विकेट से जीत दर्ज की थी।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
रॉबिन उथप्पा ने अब तक खेले 204 मैचों की 196 पारियों में 4,951 रन बनाए हैं। उनके पास लीग में 5,000 रन बनाने वाला सातवां बल्लेबाज बनने का मौका होगा। वह लीग में रनों के मामले में क्रिस गेल (4,965) को पीछे छोड़ सकते हैं। मयंक अग्रवाल ने PBKS से खेलते हुए 1,493 रन बनाए हैं। वह अपनी मौजूदा टीम से 1,500 रनों का आंकड़ा छूने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
MI की ओर से CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा है। बता दें रोहित ने CSK के खिलाफ 27.85 की औसत से 752 रन बनाए हैं।