CSK बनाम MI: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 59वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) की भिड़ंत होगी। मुंबई आधिकारिक तौर पर प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो गई है, लेकिन चेन्नई की उम्मीदें पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं। मुंबई अपने अभियान को अच्छे से खत्म करने की कोशिश में है तो वहीं चेन्नई के दिमाग में प्ले-ऑफ की बात भी होगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
बिना बदलाव के उतर सकती है चेन्नई
चेन्नई ने अपना पिछला मुकाबला 91 रनों के अंतर से जीता था और वे इस मोमेंटम को बनाए रखना चाहेंगे। पिछले मुकाबले में स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को टीम में जगह नहीं दी गई थी। एमएस धोनी को अधिक बदलाव करने के लिए नहीं जाना जाता है तो चेन्नई इस मैच में बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: रुतुराज, कोन्वे, उथप्पा, रायडू, मोईन, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दुबे, ब्रावो, तीक्षाणा, सिमरजीत और मुकेश।
ब्रेविस को वापस ला सकती है मुंबई
पिछले मैच में जसप्रीत बुमराह की जोरदार गेंदबाजी के बावजूद मुंबई को हार झेलनी पड़ी थी। मुंबई अब प्ले-ऑफ की रेस से बाहर ही हो चुकी है तो वे युवा खिलाड़ियों को मौके देने की कोशिश करेंगे। दिग्गज खिलाड़ी किरोन पोलार्ड को आराम देकर युवा डेवाल्ड ब्रेविस को वापस प्लेइंग इलेवन में लाया जा सकता है। संभावित एकादश: किशन (विकेटकीपर), रोहित (कप्तान), तिलक, डेविड, ब्रेविस, रमनदीप, सैम्स, अश्विन, कार्तिकेय, बुमराह और मेरेडिथ।
अब तक MI का पलड़ा रहा है भारी
अब तक IPL में आमने-सामने हुए मुकाबलों में मुंबई ज्यादा मैच जीतने में सफल रही है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक CSK और MI के बीच कुल 33 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से MI ने 19 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ CSK अब तक 14 मैच ही जीत सकी है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मैच में चेन्नई ने तीन विकेट से जीत दर्ज की थी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ईशान किशन (उपकप्तान)। बल्लेबाज: डेवोन कोन्वे (कप्तान), तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा और टिम डेविड। ऑलराउंडर: मोईन अली और डेनिएल सैम्स। गेंदबाज: वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी और जसप्रीत बुमराह। यह मुकाबला गुरुवार (12 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।