CSK बनाम KKR: टॉस जीतकर कोलकाता की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन शुरु हो चुका है। वानखेड़े स्टेडियम में सीजन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने हैं। KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
यह पहला मौका है जब एमएस धोनी CSK के लिए किसी सीजन में कप्तान के तौर पर नहीं खेल रहे हैं।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
KKR की प्लेइंग इलेवन: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्या रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, शेल्डन जैक्सन, सैम बिलिंग्स, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।
CSK की प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कोन्वे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडु, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने और तुषार देशपांडे।
हेड-टू-हेड
अब तक CSK का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मैचों में CSK का पलड़ा भारी रहा है। CSK ने दोनों के बीच खेले गए 26 में से 17 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं आठ मैचों में KKR को जीत मिली है। एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है।
जडेजा ने KKR के खिलाफ CSK के लिए सबसे अधिक 16 विकेट लिए हैं। नरेन ने KKR के लिए CSK के खिलाफ सर्वाधिक 20 विकेट लिए हैं।
आंकड़े
वानखेड़े स्टेडियम से जुड़े कुछ अहम आंकड़े
मुंबई इंडियंस के अलावा वानखेड़े स्टेडियम में CSK सबसे अधिक 11 मैच जीतने वाली टीम है। उन्होंने इस मैदान पर खेले 19 में से 11 मैच जीते हैं। KKR का इस मैदान पर प्रदर्शन काफी खराब रहा है और उन्होंने यहां खेले 11 में से 10 मैचों में हार का सामना किया है।
वानखेड़े में पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 बार तो वहीं स्कोर का पीछा करते हुए 43 बार टीमों को जीत मिली है।