CSK बनाम GT: टॉस जीतकर चेन्नई की पहले बल्लेबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 62वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) आमने-सामने हैं। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। गुजरात प्ले-ऑफ में पहुंच चुकी हैै तो वहीं चेन्नई प्ले-ऑफ से बाहर हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच सीजन की पहली भिड़ंत में गुजरात ने बाजी मारी थी और चेन्नई इस बार बदला लेने की कोशिश करेगी। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटन्स: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल और मोहम्मद शमी। चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, एन जगदीसन, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना और मुकेश चौधरी।
वानखेड़े स्टेडियम से जुड़े कुछ अहम आंकड़े
वानखेड़े में पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 बार तो वहीं स्कोर का पीछा करते हुए 52 बार टीमों को जीत मिली है। इस मैदान पर मुंबई इंडियंस के बाद चेन्नई दूसरी सबसे अधिक जीत हासिल करने वाली टीम है। इस सीजन की बात करें तो इस मैदान पर नौ मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली और सात में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को जीत मिली है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
रिद्धिमान साहा ने अब तक 140 मैचों में लगभग 25 की औसत से 2,324 रन बनाए हैं और वह रनों के मामले में सचिन तेंदुलकर (2,334) को पीछे छोड़ सकते हैं। महेन्द्र सिंह धोनी (4,945) के पास लीग में अपने 5,000 रनों को छूने का मौका होगा। धोनी दो छक्के और लगाते ही CSK से 200 छक्के पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी हो बन सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
CSK के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने प्रभावित किया है। उन्होंने मौजूदा सीजन में 11 मैचों में 22.19 की औसत से 16 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने 11 विकेट पॉवरप्ले ओवरों में चटकाए हैं।